Rashmika Saree Look For Wedding: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), जिन्हें प्यार से National Crush कहा जाता है, न केवल अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. फिल्म ‘पुष्पा’ में उनके श्रीवल्ली (Srivalli look) लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया. अगर आप भी उनके साड़ी लुक्स को ट्राय करना चाहती हैं, तो हम यहां उनके शिफॉन, सिल्क, मॉडर्न और वेवी कम्फर्ट साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं.
1. शिफॉन साड़ी लुक – एलिगेंस का प्रतीक
रश्मिका के शिफॉन साड़ी लुक्स उनके फैंस के बीच खासे पॉपुलर हैं. हल्के और फ्लोई फैब्रिक की ये साड़ियां गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं. इसे सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर करें और गले में लाइट चेन या झुमके डालें. ये लुक पार्टी से लेकर डिनर डेट तक हर मौके पर खूबसूरत दिखेगा.
2. सिल्क साड़ी लुक – ट्रेडिशनल का मॉडर्न टच
रश्मिका का सिल्क साड़ी लुक हर त्योहार और शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. खासतौर पर कांजीवरम या बनारसी सिल्क साड़ियां उनके ऊपर बेहद शाही लगती हैं. इसे गोल्डन ज्वेलरी, गजरा और सिंपल मेकअप के साथ पेयर करें. आप इस लुक को शादी के सीजन में आसानी से अपनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.
Also Read Alia Bhatt Inspired Saree Look: आलिया भट्ट की तरह आप भी ट्राई करें यह साड़ी लुक
3. मॉर्डन साड़ी लुक – फैशन और स्टाइल का मेल
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो रश्मिका के मॉडर्न साड़ी लुक्स पर नजर डालें. इस लुक में साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल किया गया है, जो न केवल ट्रेंडी है बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी लगता है. इसे पहनकर ऑफिस पार्टी या कॉकटेल इवेंट में शान से एंट्री करें.
4. वेवी कम्फर्ट लुक – सिंपल और स्टाइलिश
रश्मिका का ये साड़ी लुक उन लोगों के लिए है जो साड़ी पहनने में आसानी और कम्फर्ट चाहते हैं. लाइट फैब्रिक और वेवी डिज़ाइन की साड़ियां न केवल कैजुअल आउटिंग बल्कि डेली वियर के लिए भी परफेक्ट हैं. इसे हल्के मेकअप और ओपन हेयर के साथ पेयर करें.
Also Read: Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद
कैसे करें रश्मिका के लुक्स को फॉलो?
- राइट फैब्रिक का चुनाव करें – अपने बॉडी टाइप के अनुसार शिफॉन, सिल्क या कॉटन साड़ी चुनें.
- ज्वेलरी का सही चुनाव करें – ओवरड्रेसिंग से बचें और अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखें.
- मेकअप पर ध्यान दें – नेचुरल और ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट करें.
- हेयरस्टाइल – हर साड़ी लुक के साथ सही हेयरस्टाइल का चुनाव करें.
Also Read:Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां
रश्मिका के साड़ी लुक्स क्यों हैं खास?
रश्मिका मंदाना अपने लुक्स में सिंपलिसिटी और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस रखती हैं. उनके ये साड़ी लुक्स हर उम्र की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक हैं. तो इस सीजन आप भी उनके लुक्स को ट्राय करके हर मौके पर स्टाइलिश दिख सकती हैं.
अगर आप रश्मिका की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो उनके साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन लें. यह आपके ट्रेडिशनल लुक को और खास बना देगा.