Ratan Tata Birthday 2022: भारत के सबसे सफल बिजनेस टाइकून रतन टाटा के जन्म दिन पर जानिए, रोचक बातें

Ratan Tata Birthday 2022: भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा 28 दिसंबर, बुधवार को 85 साल के हो गये. उनका जन्म 28 दिसंबर, 1937 को मुंबई में नवल टाटा और सूनी टाटा के घर हुआ था. उनकी 85वीं जयंती के अवसर पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी जीवनी पर.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 11:12 AM

Ratan Tata Birthday 2022: भारतीय उद्योगपति रतन टाटा बुधवार, 28 दिसंबर को अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 28 दिसंबर, 1937 को मुंबई में नवल टाटा और सूनी टाटा के घर हुआ था. वह टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष और देश के सबसे सम्मानित व्यवसायियों में से एक हैं. भारत के सबसे सफल बिजनेस टाइकून में से एक होने के साथ-साथ वह अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. टाटा एक प्रेरक वक्ता भी हैं और मानवता और दान में विश्वास करते हैं. रतन टाटा 1959 में आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए कॉर्नेल विश्वविद्यालय गए. रतन टाटा 1959 में टाटा ग्रुप से जुड़े. 1975 में उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में मैनेजमेंट का कोर्स किया. रतन टाटा 1991 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने. आज रतन टाटा के बर्थ डे पर जानिए उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.

रतन टाटा की कुल संपत्ति 3800 करोड़ रुपये

टाटा 1959 में आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए कॉर्नेल विश्वविद्यालय गए. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, रतन टाटा की कुल संपत्ति 3800 करोड़ रुपये है, जो बड़े पैमाने पर टाटा संस से प्राप्त हुई थी और सबसे अमीर भारतीयों की सूची में 421 वें स्थान पर थी.

224 करोड़ रुपये का डसॉल्ट फाल्कन 2000 प्राइवेट जेट के हैं मालिक

रतन टाटा के पास करीब 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 224 करोड़ रुपये का डसॉल्ट फाल्कन 2000 प्राइवेट जेट है. वह एक ट्रेंड पायलट हैं और अपना निजी जेट भी उड़ाते हैं.

14,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है आलीशान घर

रतन टाटा का मुंबई के कोलाबा में एक आलीशान घर है, जो 14,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस आलीशान घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है. टाटा की हवेली में जिम, स्विमिंग पूल, सन डेक, बार और लाउंज सहित अन्य सभी सुविधाएं हैं.

कई लोगों के साथ शेयर कर चुके हैं अपना बर्थडे

बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि रतन टाटा अपना जन्मदिन दुनिया के कुछ टाइकून के साथ शेयर कर चुके हैं. रतन टाटा ने एक बार अपना जन्मदिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ भी साझा किया था. 2015 में, साइरस एस पूनवाला, रतन टाटा और अरुण जेटली द्वारा प्रायोजित पारसी समुदाय के ईरानशाह उदवाड़ा उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक संयुक्त जन्मदिन का केक काटा गया था. रतन टाटा ने दिवंगत धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन के साथ भी अपना जन्म दिन सेलिब्रेट किया था. धीरूभाई अंबानी 20वीं और 21वीं सदी की शुरुआत के सबसे प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं. रतन टाटा ने अपना जन्मदिन पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के साथ साझा किया था. दलबीर सिंह सुहाग सेशेल्स में वर्तमान भारतीय उच्चायुक्त हैं. उन्होंने 31 जुलाई 2014 से 31 दिसंबर 2016 तक भारतीय सेना के 25वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. आयरन मैन और स्पाइडर-मैन निर्माता स्टेन ली, मैगी स्मिथ, जॉन लीजेंड (गायक), वुडरो विल्सन (28 वें अमेरिकी राष्ट्रपति), जॉन वॉन न्यूमैन (गणितज्ञ, भौतिक विज्ञानी) और मां आनंद शीला रतन टाटा के साथ जन्मदिन मना चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version