Loading election data...

Ratan Tata Quotes: मन में उत्साह का संचार करते हैं रतन टाटा के ये कोट्स

Ratan Tata Quotes: इस लेख में कुछ ऐसी बातें दी गई हैं, जो रतन टाटा ने बोली हैं और ये प्रेरणादायक बातें, हर उम्र के लोगों का मार्गदर्शन करती है. इन कथनों से लोग जीवन जीने की प्रेरणा भी लेते हैं.

By Tanvi | October 13, 2024 9:33 PM
an image

Ratan Tata Quotes: पूरा देश रतन टाटा की याद में डूबा हुआ है और उनके बड़े दिल और उनके अच्छे कर्मों को याद कर रहा है. रतन टाटा का जन्म 28 दिसम्बर 1937 को मुंबई में हुआ था, टाटा भारत के महान व्यक्तियों में से एक थे, जिन्हें पूरे देश में इज्जत और सम्मान के साथ देखा जाता है. उनकी बातें लोगों को बहुत अधिक प्रेरणा देती है और समय-समय पर हर उम्र के लोगों का मार्गदर्शन भी करती है. रतन टाटा के प्रेरणादायक बातें लोगों के अंदर नई ऊर्जा का संचार करती हैं. इस लेख में कुछ ऐसी बातें दी गई हैं, जो रतन टाटा ने बोली हैं और ये प्रेरणादायक बातें, हर उम्र के लोगों का मार्गदर्शन करती है. इन कथनों से लोग जीवन जीने की प्रेरणा भी लेते हैं.

Ratan Tata Quotes

  • लोग जो पत्थर आप पर फेंकते हैं, उन्हें इकट्ठा करके एक स्मारक बनाएं.
  • अंत में, हम केवल उन अवसरों का पछतावा करते हैं जिन्हें हमने नहीं लिया.
  • अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं, तो अकेले चलें, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो साथ चलें.
  • सबसे बड़ी सफलता कोशिश न करना है.
  • अपनी जड़ों को कभी मत भूलो और हमेशा गर्व करो कि आप कहां से आए हैं.

Also read: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया शादी से पहले हुई गलती से ऐसे पाएं छुटकारा

Also read: Baby Girl Names: बेटी के लिए चुनें मां लक्ष्मी के ये शुभ और आध्यात्मिक नाम

  • सहानुभूति और दयालुता एक नेता की सबसे बड़ी ताकत होती है.
  • कभी मत भूलो कि तुम भगवान के बच्चे हो और तुम्हारा यहां होने का अधिकार है.
  • जब आप एक सपने के साथ शुरू करते हैं और जुनून के साथ काम करते हैं, तो सफलता अनिवार्य है.
  • आपको जीतने के लिए एक लड़ाई को एक से अधिक बार लड़ना पड़ सकता है.
  • मैं चीजों को भाग्य पर छोड़ने में विश्वास नहीं करता, मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करता हूं.

Also read: Chanakya Niti: मां लक्ष्मी को पसंद नहीं आती है ये बातें, पैसों की कमी का बनती हैं कारण

Trending Video

Exit mobile version