Loading election data...

Ratan Tata Quotes: रतन टाटा की बहुमूल्य बातें, जीवन को देगी नई दिशा

Ratan Tata Quotes: रतन टाटा ने देश के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से देशवासी उनका नाम सम्मान के साथ लेते हैं. रतन टाटा एक अरबपति कारोबारी होने के साथ-साथ बेहद उदार इंसान भी हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

By Bimla Kumari | October 10, 2024 12:50 PM
an image

Ratan Tata: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. रतन टाटा ने देश के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से देशवासी उनका नाम सम्मान के साथ लेते हैं. रतन टाटा एक अरबपति कारोबारी होने के साथ-साथ बेहद उदार इंसान भी हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

संघर्ष से शिखर पर पहुंचे रतन टाटा

रतन टाटा का पूरा नाम है रतन नवल टाटा. 86 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. बताएं आपको कि उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. वह टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. रतन टाटा ने अपनी मेहनत और लगन से कई मुश्किल काम किए हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती. वह अपने संघर्ष की वजह से सफलता के शिखर पर पहुंचे. वह अक्सर कहते हैं कि मैं सही फैसला लेने में विश्वास नहीं करता. मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं.

Ratan tata death

also read: Ratan Tata Death: रतन टाटा का उत्तराधिकारी कौन, किसके हाथ में होगी कमान

Ratan Tata Quotes in hindi

  • हम इंसान हैं, कंप्यूटर नहीं, जीवन का आनंद लें, इसे हमेशा गंभीर न बनाएं.
  • जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत जरूरी हैं, क्योंकि ईसीजी में सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं.
  • हम सभी में समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हम सभी को अपनी प्रतिभा को विकसित करने का समान अवसर है.
  • शक्ति और पैसा मेरे दो मुख्य सिद्धांत नहीं हैं.
  • यदि आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अकेले जाएं, लेकिन यदि आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलें.
  • यदि लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं तो उन पत्थरों का उपयोग अपने महल बनाने के लिए करें.
  • अपने उन दोस्तों को कभी न चिढ़ाएं जो अच्छी तरह से पढ़ते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. एक समय ऐसा आएगा जब आपको उनके अधीन भी काम करना पड़ सकता है.
  • मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता. मैं निर्णय लेता हूं और फिर उसे सही साबित करता हूं.
  • जिस दिन मैं उड़ नहीं पाऊंगा, वह मेरे लिए एक दुखद दिन होगा.
  • टीवी की जिंदगी असली नहीं है और जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं है. असल जिंदगी में आराम नहीं है, सिर्फ काम है.
  • आपकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है, इसकी आदत डाल लें.
Exit mobile version