Sunday Upay: रविवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें, हो सकती है परेशानी, घर में रहेगी पैसे की दिक्कत
Sunday Upay: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष है तो इससे बचने के लिए रविवार के दिन सूर्यदेव की उपासना करें. साथ ही कुछ सामानों को खरीदने से बचें.
Sunday Upay: ज्यादा लोगों की रविवार को छुट्टी रहती है इसलिए वो शॉपिंग करना संडे को ही पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रविवार के दिन कुछ चीजों की खरीददारी से घर में दरिद्रता आ सकती है. हिंदू धर्म (Hindu Dharma) के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष है तो इससे बचने के लिए सूर्यदेव की उपासना करें. साथ ही कुछ सामानों को खरीदने से बचें.
रविवार के दिन न खरीदें ये सामान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार के दिन लोहा का सामान खरीदना अशुभ होता है. ऐसा करने से आपको जीवन में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
गार्डेनिंग का सामान खरीदने से भी बचना चाहिए
रविवार के दिन घर बनाने की वस्तुएं और गार्डेनिंग का सामान खरीदने से भी बचना चाहिए. इसकी वजह से आपको सूर्य दोष का सामना करना पड़ सकता है.
लोहे की वस्तुों की भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए
रविवार के दिन लोहे की वस्तुएं और वाहन की भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
आज के दिन लाल रंग की वस्तुएं खरीदें
मान्यता है कि आज के दिन लाल रंग की वस्तुएं, वॅालेट, कैंची, गेहूं आदि खरीदना शुभ होता है. इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत रहती है.
व्हीकल ऐसेसरीज भी आज के दिन खरीदना होता है अशुभ
व्हीकल ऐसेसरीज या गाड़ियों से संबंधित सामान खरीदना अशुभ होता है
मांस और शराब का सेवन नहीं करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन मांस और शराब का सेवन नहीं करें. मान्यता है कि इस दिन शनि संबंधित चीजों के सेवन से परहेज करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.