Real and Fake Identification: जब नकली मिलना हो आम बात, तो कैसे करें असली दूध और पनीर की पहचान

Real and Fake Identification: आजकल बाजार में मिलावटी दूध और पनीर की बहुतायत हो गई है. ऐसे में असली और नकली दूध और पनीर की पहचान करना जरूरी हो गया है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और लोकल तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप घर पर ही नकली और असली दूध और पनीर की पहचान कर सकते हैं.

By Rinki Singh | July 12, 2024 9:37 PM

Real and Fake Identification: आजकल बाजार में मिलावटी नकली चीजें बहुत ज्यादा मिलने लगी हैं. खासकर दूध और पनीर जैसी जरूरी चीजों का नकली मिलाना तो आम बात हो गई है.ऐसे में असली और नकली दूध और पनीर की पहचान करना बहुत जरूरी हो गया है. नकली दूध और पनीर सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। इसमें मिलाए गए कैमिकल्स और मिलावटी सामग्री शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकते हैं. इसलिए हर किसी को इन चीजों की पहचान करनी आनी चाहिए ताकि लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें. इस लेख मे हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही असली और नकली की पहचान कर सकते हैं.

गंध सूंघें

असली दूध में हल्की सी मीठी गंध होती है, जबकि नकली दूध में बदबू आती है या बिल्कुल भी गंध नहीं होती.

Also Read: Beauty Tips: चांद सा चमक उठेगा चेहरा, दही और बेसन के साथ मिला दें बस ये एक चीज

Also Read: Vastu Tips: दुकान में नहीं आ रहे ग्राहक? आज ही अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स

Also Read: Beauty Tips: कील और मुंहासे नहीं छोड़ते आपका पीछा? आज ही अपनाएं ये तरीका

फोम की जांच

असली दूध में उबालने पर हल्का झाग बनता है. लेकिन दूध में बहुत ज्यादा फोम बने, तो उसमें डिटर्जेंट मिला हो सकता है.

तैलपन की जांच

असली दूध की कुछ बूंदें चिकनी सतह पर डाल दे. असली दूध धीरे-धीरे बहेगा और उसमें तेलीयता नहीं होगी. नकली दूध में अधिक तेलीयता हो सकती है.

Also Read: Beauty Tips : चेहरे पर कच्ची हल्दी लगानें से खत्म होंगे दाग, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिल

पानी की मिलावट

एक कांच के गिलास में दूध को डाल कर उसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. अगर दूध में पानी मिलाया गया है तो कुछ देर बाद पानी और दूध अलग-अलग परतों में नजर आएंगे.

टेक्सचर देखें

असली पनीर का टेक्सचर मुलायम और थोड़ी सी दानेदार होती है. लेकिन नकली पनीर ज्यादा ठोस हो सकती है.

Also Read: Baby Names: ‘P’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम और उनके अर्थ

पानी की जांच

पनीर को गर्म पानी में डालें. असली पनीर थोड़ी देर में मुलायम हो जाती है जबकि नकली पनीर वैसी ही रहती है.

गंध सूंघें

असली पनीर में ताजगी की गंध होती है जबकि नकली पनीर में बदबू आ सकती है.

Also Read: National Parks and Wildlife Sanctuaries: रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसी परीक्षाओं की कर रहें हैं तैयारी तो इन प्रश्नों से करें जीके मजबूत

आयोडीन की जांच

पनीर के छोटे टुकड़े पर आयोडीन डाल कर चेक करे अगर पनीर का रंग नीला हो जाता है, तो उसमें स्टार्च मिला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version