Shilpa Shetty Inspired Haldi Look: हल्दी फंक्शन में दिखना है सबसे खास? शिल्पा शेट्टी के इस साड़ी लुक को करें रीक्रिएट
Shilpa Shetty Inspired Haldi Look: हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट साड़ी लुक चाहिए? शिल्पा शेट्टी के स्टाइल को अपनाएं और दिखें सबसे खास, देखें पीले रंग की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज का खूबसूरत कॉम्बिनेशन.
Shilpa Shetty Inspired Haldi Look: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका हर अंदाज दर्शकों को खूब भाता है, खासकर जब बात साड़ी की हो. हाल ही में शिल्पा ने एक खास मौके पर बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जो हल्दी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है.
अगर आप भी अपनी किसी दोस्त या रिश्तेदार की हल्दी में सबसे खास और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो शिल्पा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
क्लासी और एलिगेंट साड़ी करें सिलेक्ट
शिल्पा शेट्टी ने जो साड़ी पहनी थी, वह पीले रंग की थी और उस पर गोल्डन एम्ब्रायडरी की हुई थी. यह साड़ी बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लग रही थी. शिल्पा ने इस साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को और भी निखार रहा था.
अगर आप शिल्पा के इस लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले, आपको पीले रंग की एक खूबसूरत साड़ी ढूंढनी होगी. आप चाहें तो शिल्पा की साड़ी की तरह गोल्डन एम्ब्रायडरी वाली साड़ी भी ले सकती हैं.
इसके बाद, आपको एक गोल्डन ब्लाउज सिलवाना होगा. आप चाहें तो ब्लाउज पर कुछ और एम्ब्रायडरी भी करवा सकती हैं.
जब आप साड़ी और ब्लाउज पहन लें, तो आपको कुछ एक्सेसरीज भी पहननी होंगी. शिल्पा ने गोल्डन झुमके और एक नेकलेस पहना था. आप भी इसी तरह की एक्सेसरीज पहन सकती हैं.
आपको अपना मेकअप और हेयरस्टाइल भी शिल्पा की तरह ही रखना होगा. शिल्पा ने स्मोकी आई मेकअप किया था और अपने बालों को खुला रखा था. आप भी इसी तरह का मेकअप और हेयरस्टाइल कर सकती हैं.
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगी, तो आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह ही खूबसूरत और एलिगेंट दिखेंगी.
शिल्पा शेट्टी का यह साड़ी लुक हल्दी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप भी अपनी किसी दोस्त या रिश्तेदार की हल्दी में सबसे खास और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो शिल्पा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
Also Read:Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद