14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Red Spinach Leaves benefits: बाजार में आम दिखने वाली ये सब्जी लाल भाजी होती है बेहद फायदेमंद, जानें इसके चौका देने वाले गुण

Red Spinach Leaves benefits: लाल भाजी या रेड स्पिनच लीव्स (Amaranthus) दिखने में हरी पालक की तरह ही होती है, परंतु इसके पत्तों का रंग लाल होता है. भारतीय बाजारों में मिलने वाली यह सब्जी न केवल स्वाद में बढ़िया होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी कई लाभ प्रदान करती है. चलिए जानते हैं […]

Red Spinach Leaves benefits: लाल भाजी या रेड स्पिनच लीव्स (Amaranthus) दिखने में हरी पालक की तरह ही होती है, परंतु इसके पत्तों का रंग लाल होता है. भारतीय बाजारों में मिलने वाली यह सब्जी न केवल स्वाद में बढ़िया होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी कई लाभ प्रदान करती है. चलिए जानते हैं लाल भाजी के कुछ अद्भुत फायदे.

Red Spinach Leaves 2
Red spinach leaves benefits: बाजार में आम दिखने वाली ये सब्जी  लाल भाजी होती है बेहद फायदेमंद, जानें इसके चौका देने वाले गुण

 1.पोषक तत्वों से भरपूर

लाल भाजी विटामिन ए, सी, और के का अच्छा स्रोत है. इसमें आयरन, कैल्शियम, और फोलेट की भी पर्याप्त मात्रा होती है जो शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान करते हैं. इसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

 2. रक्तवर्धक गुण

लाल भाजी में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो खून में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से एनीमिया जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह सब्जी फायदेमंद मानी जाती है.

 3. आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद

इसमें विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन होता है, जो आंखों की सेहत के लिए बेहतरीन है. यह आंखों की रोशनी को बेहतर बनाए रखने और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं को कम करने में सहायक है.

Also Read: Roasted Broccoli Soup Recipe: घर पर ऐसे बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी भुनी हुई ब्रोकोली का सूप

 4. पाचन में सहायक

Red Spinach Leaves
Red spinach leaves benefits: बाजार में आम दिखने वाली ये सब्जी  लाल भाजी होती है बेहद फायदेमंद, जानें इसके चौका देने वाले गुण

लाल भाजी में फाइबर की अधिकता होती है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है. यह कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद करती है. फाइबर की वजह से यह आंतों को स्वस्थ रखती है और पेट को साफ बनाए रखती है.

 5. वजन घटाने में मददगार

जो लोग वजन घटाना चाहते हैं, उनके लिए लाल भाजी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर की अधिकता के कारण इसे खाने से पेट देर तक भरा रहता है. इस कारण यह वजन घटाने में सहायक होती है.

6. त्वचा को बनाए चमकदार

लाल भाजी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. इसके सेवन से त्वचा में निखार आता है और उम्र बढ़ने के असर कम होते हैं. यह एक नैचुरल एंटी-एजिंग सब्जी के रूप में जानी जाती है.

 कैसे करें सेवन

लाल भाजी को आप सब्जी, सूप, सलाद, या स्मूदी में शामिल कर सकते हैं. इसे नियमित आहार में शामिल करने से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकते हैं. ध्यान रखें कि इसे हल्की आंच पर पकाएं ताकि इसके सभी पोषक तत्व बरकरार रहें.

लाल भाजी न केवल सेहतमंद होती है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाती है. इसके नियमित सेवन से आप खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रख सकते हैं.

Also Read:What to eat for clear skin: चेहरे को साफ और चमकदार रखने के लिए खाएं ये चीजें

Also Read:Winter Vegetable Salad Tips: सर्दी में इन सब्जियों का सलाद के रूप में करें सेवन, सेहतमंद रहें पूरे सीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें