Relationship tips: क्या आप ब्रेकअप के ख्याल से डरते हैं? ऐसे बचा सकते हैं अपना रिश्ता

Relationship tips: अपने पार्टनर के साथ आपका रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, अगर आप धोखा देते हैं, या किसी भी तरह से भरोसा तोड़ते हैं, तो यह ब्रेकअप और अलगाव की पटकथा तय करता है. इसलिए उन्हें हर बात बताते रहें, ताकि अविश्वास की कोई संभावना न रहे.

By Bimla Kumari | June 11, 2024 3:59 PM
an image

Relationship tips: अगर आप शादीशुदा हैं या किसी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप चाहते होंगे कि आपका पार्टनर जिंदगी भर आपके साथ रहे. इसी वजह से आप ब्रेकअप या अलगाव के ख्याल से ही डर जाते हैं. ऐसे रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है, आपकी एक गलती इसे तोड़ सकती है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो आपको हर कीमत पर कुछ गलतियों से बचना होगा और सही आदतें अपनानी होंगी.

अपने पार्टनर के साथ आपका रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, अगर आप धोखा देते हैं, या किसी भी तरह से भरोसा तोड़ते हैं, तो यह ब्रेकअप और अलगाव की पटकथा तय करता है. इसलिए उन्हें हर बात बताते रहें, ताकि अविश्वास की कोई संभावना न रहे.

also read: Travel tips: क्या आप जानते हैं पहाड़ों पर ही क्यों स्थित…

  • कई बार आप दोनों अपनी जगह सही होते हैं, आप धोखा नहीं देते, लेकिन कई बार परिस्थितियों के चलते आप गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करना समझदारी भरा कदम होता है. इससे किसी भी तरह का शक दूर हो सकता है.
  • इसमें कोई शक नहीं है कि आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं, जिसकी वजह से आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा उनसे चिपके रहें. आपको उन्हें पर्सनल स्पेस देना होगा. इसका मतलब है कि कभी-कभी आपको उन्हें वो सब करने की आज़ादी देनी चाहिए जो वो करना चाहते हैं, परिवार और दोस्तों से मिलने का समय देना चाहिए या अकेले ट्रिप पर जाना चाहिए। अगर आप इसका पालन करेंगे, तो आपका साथी प्यार में पीछे नहीं रहेगा.
  • अगर आप झूठ बोलने के आदी हो चुके हैं और भरोसेमंद साथी के साथ भी ऐसा ही व्यवहार कर रहे हैं, तो कहीं न कहीं आप खुद ही रिश्ते में दरार पैदा कर रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति झूठ बोलने वाले साथी के साथ जीवन भर नहीं रहना चाहता.
  • चाहे आप अपने साथी से कितने भी नाराज हों, या फिर चिल्लाकर बात करना भी सही नहीं है, कुछ लोग तो घर का सामान या मोबाइल भी अपने साथी की तरफ फेंक देते हैं. इससे मामला हद से ज्यादा बिगड़ सकता है. इसलिए किसी भी विवाद को बैठकर शांति से सुलझाने में ही समझदारी है, तभी आप रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं.
Exit mobile version