23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship Tips: भूलकर भी अपने पार्टनर को मैसेज में न भेजें ये चीजें, रिश्ता टूटने का रहता है खतरा

Messaging Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर को कभी भी मैसेज में नहीं भेजना चाहिए. अगर आप इन मैसेजेस को भेजते हैं तो आपके रिश्ते में कड़वाहट आने का खतरा बना रहता है.

Relationship Tips: रिश्ता चाहे पुराना हो या फिर नया, यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उसमें एक दूसरे के प्रति उतने ही संवेदनशील रहें जितने आप हमेशा से रहते आ रहे हैं. अक्सर ऐसा होता है कि जब रिश्ते की शुरुआत होती है तो दोनों के बीच प्यार और लगाव ज्यादा होता है वहीं, जब यह रिश्ता पुराना होता चला जाता है तो कई कारणों से दूरी बढ़ने लगती है. जब हम एक रिश्ते में होते हैं तो ऐसे में अपने पार्टनर के साथ जुड़े रहने के लिए कॉल्स और मैसेजेस का सहारा लेते हैं. यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. लेकिन, कई बार कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें अगर हम अपने पार्टनर को गलती से भी भेज देते हैं तो इससे रिश्ते बेहतर होने की जगह और भी ज्यादा खराब हो सकता है. कई बार मैसेजिंग के दौरान की गयी गलतियों की वजह से यह रिश्ता टूट भी जाता है. आपके साथ ऐसा कुछ न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर को मैसेजिंग के दौरान कभी भी नहीं भेजना चाहिए.

पुरानी बातों को उठाना

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर से पुरानी बातों को लेकर बहस करने लगते हैं. बता दें अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपका रिश्ता टूट भी सकता है. जब आप पुरानी बातों को लेकर अपने पार्टनर से बहस करते हैं तो ऐसे में आपका पार्टनर गुस्सा हो सकता है.जब आप पुरानी बातों को मैसेजिंग के दौरान उठाते हैं तो ऐसे में वह समस्या सुलझती भी नहीं है और न ही इससे आपका पार्टनर आपके करीब आता है. अगर आपके रिश्ते में किसी भी चीज को लेकर समस्या है तो मैसेजिंग की जगह उसे सामने मिलकर सुलझाने की कोशिश करें. किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए मैसेजिंग का सहारा लेना एक रिश्ते के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है.

Also Read: Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद एक्स को भूलने में हो रही परेशानी? अपनाएं ये तरीके

Also Read: Relationship Tips: आपकी पत्नी आपसे चाहती हैं ये चीजें

वन वर्ड रिप्लाई

कई बार आपका पार्टनर काफी ज्यादा इमोशनल होता है और ऐसे में जब आप उसे एक शब्द में रिप्लाई देते हैं या फिर उसके मैसेजेस का रिप्लाई सिर्फ इमोजी भेजकर करते हैं तो उसे बुरा भी लग सकता है. आपको यह बात समझनी चाहिए कि अगर आपका पार्टनर किसी बात को लेकर आपको बार-बार मैसेज कर आपसे जुड़ना या फिर बात करना चाह रहा है. ऐसे में आपके लिए यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उनसे प्यार से और ढंग से बात करें. अगर आप किसी कारण से उनसे बात नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें बताएं कि आप उनसे थोड़ी देर में बात जरूर करेंगे.

गुस्से में न दें जवाब

अगर आप दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है तो ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पार्टनर से मैसेजिंग में गुस्से से बात न करें. ऐसा करने आपके रिलेशनशिप के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि हम गुस्से में होते हैं और अपने पार्टनर से कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जो हम कहना नहीं चाहते हैं. कई बार गुस्से में कही गयी बातें हमारे पार्टनर के दिल में घर कर जाती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में दरार न आए तो जब आपको गुस्सा आए या फिर लड़ाई हो तो खुद को अपने पार्टनर से कुछ देर के लिए दूर कर लें. जब आप शांत हो जाएं तो उनसे बात करें और अपने इमोशन्स को उनके सामने व्यक्त करें.

फैमिली और फ्रेंड्स की बुराई

अगर आप अपने पार्टनर से रिश्ते को बेहतर बनाकर रखना चाहते हैं तो आपको मैसेजिंग भी कभी भी उनके करीबी लोगों जैसे कि परिवार वालों या फिर दोस्तों की बुराई करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्ते में जहर घुल सकता है. जब आप अपने पार्टनर के दोस्तों और रिश्तेदारों के बारे में बुरा-भला कहते हैं तो ऐसे में उनके को चोट पहुंचती है. केवल यहीं नहीं, आपके पार्टनर के दिल में यह बात भी आती है कि आप उनके करीबी लोगों को पसंद नहीं करते हैं.

Also Read: Relationship Tips: इन तरीकों से करें अपने पार्टनर को प्रोपोज, यादगार बनेगा पल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें