29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship Tips: ईगो से खत्म हो रहा है रिश्ता, तो फॉलो करें ये टिप्स

Relationship Tips: अगर आपके ईगो के कारण बार-बार आपके रिश्ते में दरार आ जाती है और आप ये सोच रहें हैं कि कैसे आप अपने ईगो को कंट्रोल करें, तो आपकी मदद के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं.

Relationship Tips: ये बात तो जग जाहिर है कि एक अच्छे रिश्ते को बनने में जितना समय लगता है, उसका आधा समय भी उस रिश्ते को तोड़ने में नहीं लगता है. लोग अक्सर लड़ाई- झगड़ा करके और अपने ईगो के कारण एक अच्छे रिश्ते को तोड़ देते हैं और खुद को अकेला कर लेते हैं. कई लोगों को ऐसा करने के बाद खुद के किए पर पछतावा भी होता है, लेकिन कभी-कभी बहुत देर हो जाती है, जिस कारण टूटा हुआ रिश्ता कभी नहीं जुड़ पता है. कई सारे लोग अपना ईगो कंट्रोल कर इस पछतावे से बचना चाहतें हैं, लेकिन उन्हें ये बात समझ नहीं आती है कि आखिर वो अपना ये ईगो कैसे कम करें. अगर आपके साथ भी ये परेशानी है तो इस लेख में आपके लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं.

हमेशा याद करें रिश्ते के शुरुआती दिन

अगर आपके रिश्ते के बीच बार-बार आपका ईगो आ जाता है तो आप ये याद करें कि जब अपने रिश्ते की शुरुआत की थी तब आपका रिश्ता कैसा-था? आपके पार्टनर की कौन-सी ऐसी बातें थी, जो आपको बहुत पसंद आती थी? ऐसा करने से आपको यह एहसास होगा कि जो पार्टनर आपके पास है, उसके साथ अपने कितने हसीन पल बिताएं हैं और ये याद हमेशा आपके ईगो को कम करने का काम करेंगे.

Also read: Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स

Also read: Chanakya Niti: समझे आपने स्वर्ग पा लिया, अगर आपके पास हैं ये 3 चीजें

Also read: Baby Names: अपनी फूल-सी बेटी का रखें फूलों से प्रभावित ये नाम

अपनी कमियां भी देखें

जिन लोगों में ईगो ज्यादा होता है, उनमें ये अवगुण पाया जाता है कि वो सिर्फ दुसरों की गलतियां देखतें हैं और उन्हें अपनी गलतियां कभी नहीं दिखाई देती है, जिस कारण उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वो सर्वोत्तम हैं. ऐसी भावना रखने वाले लोगों में ईगो बहुत ज्यादा पाया जाता है, इसलिए अगर ऐसे लोगों को अपना ईगो कम करना है, तो उन्हें खुद की खामियां भी देखनी चाहिए.

माफी मांगने से कभी ना कतराएं

सच्चे दिल से माफी मांगने से बड़ी से बड़ी लड़ाई भी सुलझ जाती है, इसलिए जब आपको ऐसा लगे कि आपके ईगो के कारण आपका रिश्ता खराब हो रहा है, तो तुरंत माफी मांग लीजिए.

हेल्दी रिलेशनशिप के लिए क्या करना चाहिए?

एक अच्छा और हेल्दी रिलेशनशिप पाने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं. जिसमें अपने पार्टनर के साथ समय बिताना, उन्हें समय-समय पर महत्वपूर्ण फील कराना, उनका सम्मान करना और उन्हें गिफ्ट्स देना भी शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें