30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship Tips: ससुराल में सास के तानों से हैं परेशान, तो करें बस ये 5 काम, बन जाएंगे पक्के दोस्त

Relationship Tips: कुछ लड़कियों के लिए ये रिश्ते संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज इस इस लेख में हम उन रिश्तों को संभालने के लिए कई टिप्स आपको बता रहे हैं, जो आपके बेहद काम आने वाली है, आइए इस लेख को पूरा पढ़ें.

Relationship Tips: ससुराल नाम से लगभग हर कोई रूबरू है. ये शब्द जहन में आती ही लोगों के मन में सास-बहू और ननद के रिश्ते आमतौर पर सामने आते हैं. जहां सास अपनी बहू के तौर तरीकों को लेकर, कामकाज को लेकर ताने देती है. ये बाते सुनने में भले ही छोटी लगे, लेकिन कुछ लड़कियों के लिए ये रिश्ते संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज इस इस लेख में हम उन रिश्तों को संभालने के लिए कई टिप्स आपको बता रहे हैं, जो आपके बेहद काम आने वाली है, आइए इस लेख को पूरा पढ़ें.

‘क्या तुमने अपने घर से कोई काम नहीं सीखा?, क्या तुम्हारी मां ने तुम्हें कुछ सिखाकर नहीं भेजा?, तुम्हें कुछ नहीं आता, मेरी बेटी से काम सीखो……” ये बातें सुनने में भले ही छोटी लगती हों, लेकिन दिल को बहुत गहरी चोट पहुंचाती हैं. नई दुल्हनों को अक्सर अपने ससुराल में ऐसे तानों का सामना करना पड़ता है.

also read: Pitru Paksha 2024: पूर्वजों की तस्वीर लगाने के जानें नियम, कहीं आप तो नहीं…

भले ही समय काफी बदल गया हो, लेकिन इसके बाद भी कई घरों में घर की मुखिया यानी सास बहुओं को ताने देकर उनका जीना मुश्किल कर रही हैं. वे हर छोटी-छोटी बात में अपनी बहू को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़तीं. कई बार ये ताने माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल खड़े कर देते हैं. ऐसे में इस समस्या का समाधान आपको इस लेख में मिलेगा. अगर आपकी सास भी शादी के बाद आपको ताने मारती हैं, तो आप कुछ तरीके अपनाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं.

धैर्य रखें

अगर आपकी सास भी आपको ताने मारती हैं, तो सबसे पहले ताने सुनकर शांत रहें और प्रतिक्रिया देने से पहले सोचें. कई बार भावनात्मक प्रतिक्रियाएं स्थिति को और खराब कर सकती हैं. ऐसी स्थिति में धैर्य जरूर रखें और जवाब देने से बचें.

also read: Chandra Grahan 2024: चंद्रग्रहण, समय और ज्योतिषीय महत्व

सही जवाब दें

अगर आपकी सास आपको बहुत ताने मार रही हैं, तो अपनी सास से सम्मान के साथ बात करें. उनके तानों को व्यक्तिगत हमले के तौर पर न लें, बल्कि स्थिति को समझने की कोशिश करें. इसके साथ ही सही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विनम्रता से उन्हें जवाब दें.

बात करें

जब आपकी सास ताने मारते-मारते थक जाएं, तो समस्या की जड़ तक पहुंचने के लिए उनसे सकारात्मक तरीके से बात करें. हो सकता है कोई गलतफहमी हो या कोई पुरानी चिंता, जिसे वह तानों के जरिए जाहिर कर रही हों. बात करने से हर समस्या का समाधान हो सकता है.

पहले से ही सीमाएं तय कर लें

अगर आप अपनी सास के तानों से असहज महसूस कर रही हैं, तो सम्मानपूर्वक अपनी सीमाएं स्पष्ट करें. आप बिना किसी टकराव के उन्हें बता सकती हैं कि ऐसी बातें आपको दुख पहुंचाती हैं. ऐसा करने से वो कुछ भी कहने से पहले ज़रूर सोचेंगी.

also read: Aditi Rao Hydari-Inspired Centre Nose Ring look: अदिति राव हैदरी से…

अपने पति का साथ लें

अगर ये ताने आपके मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ रहे हैं, तो इसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ न करें. ऐसी स्थिति में आप अपने पति की मदद ले सकती हैं. मामले को सुलझाने के लिए अपने पति से समझदारी से बात करें ताकि वो आपको भावनात्मक सहारा दे सकें. उन्हें समझाए कि तानों का आप पर क्या असर हो रहा है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें