Relationship Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और कॉर्पोरेट लाइफ के कारण लोगों के आपसी रिश्ते में कड़वाहट आ रही है. छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाइयां हो रही है. कभी-कभी यही लड़ाई इतनी बड़ा रूप ले लेती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है. सात जन्मों तक सुख-दुख साथ निभाने की कसम एक झटके में टूट जाती है. हालांकि, शादीशुदा जीवन में पति-पत्नी को एक-दूसरे के भावनाओं को समझना होगा. काम के साथ-साथ लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखना होगा. ऐसे में रामायण की कुछ बातों को ध्यान रखते हुए वैवाहिक जीवन को सुखी बनाया जा सकता है. यह पति-पत्नी के रिश्ते में सुख और शांति लाने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: क्या पत्नी आपको कर रही है कंट्रोल, इन बातों से लगाएं पता
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: जॉइंट फैमिली में रहने के ये हैं बेहतरीन फायदे, अकेले रहने वाला इंसान जरूर जानें
प्रेम और समर्पण की भावना
जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास पर जा रहे थे, तो माता सीता तुरंत राम जी के साथ जाने के लिए तैयार हो गईं. यह भगवान राम के लिए माता सीता अनन्य प्रेम भाव था. ऐसे में इस बात से यह सीख मिलती है कि पति-पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण का भाव बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि भगवान राम के प्रति समर्पण की भावना की वजह से ही माता सीता ने वनवास जाने के लिए तैयार हो गई. अगर पति-पत्नी दोनों के बीच प्रेम और समर्पण की भावना होगी तो वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.
पार्टनर की सलाह को अनसुना न करना
अगर वैवाहिक जीवन का सुख चाहिए तो पार्टनर की सलाह को कभी अनसुना नहीं करना चाहिए, क्योंकि रामायण काल में मंदोदरी ने अपने पति रावण को कई बार समझाने का प्रयास किया था कि माता सीता को भगवान राम को सकुशल वापस लौटा दें. लेकिन हर बार रावण ने अपनी पत्नी की बातों को अनसुना कर अपमान कर देता था. इसका यह परिणाम निकला कि रावण के परिवार का समूल नाश हो गया.
Relationship Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
पार्टनर पर भरोसा रखना
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी का एक-दूसरे पर भरोसा रखना बेहद जरूरी होता है. रामायण काल में रावण ने कई तरीके से माता सीता को डराने का प्रयास करता रहा, लेकिन माता सीता को भगवान राम पर विश्वास था कि वह जरूर आएंगे. इसी की आशा में माता सीता भगवान राम का इंतजार करती रही. ऐसे में इस बात से सीख लेनी चाहिए कि अगर पति-पत्नी का एक-दूसरे पर पक्का भरोसा है तो बड़ी से बड़ी परेशानी को आसानी से जीता जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: एक-दो नहीं इतने तरह के होते हैं रिलेशनशिप, जानें आपका रिश्ता कौन सा है
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.