Relationship Tips: फर्स्ट डेट पर कभी भी न करें ये गलतियां, पहले ही दिन टूट जाएगा रिश्ता

Relationship Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों को बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हर कीमत पर पहले डेट के दौरान करने से बचना चाहिए. अगर आप इन गलतियों को करते है तो आपका रिश्ता पहले ही दिन खराब हो सकता है.

By Saurabh Poddar | December 31, 2024 8:56 AM
an image

Relationship Tips: जब एक रिश्ते की शुरुआत होती है तो हमें कई चीजें काफी सोच-समझकर करनी पड़ती है. हमारी एक छोटी सी गलती इस नये रिश्ते को पूरी तरह से बर्बाद कर देने की काबिलियत रखते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की और मददगार साबित होने वाली है जो एक नये रिश्ते में आये हैं और अपने पहले डेट की तैयारी कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों या फिर गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको अपने फर्स्ट डेट के दौरान कभी भी नहीं करना चाहिए. अगर आप इन गलतियों को करते हैं तो आपके प्रति आपके पार्टनर का नजरिया काफी निगेटिव बनता है. केवल यहीं नहीं, कई बार इन गलतियों की वजह से आपका रिश्ता टूट भी सकता है.

अपने एक्स के बारे में न करें बात

आपको अपने पहले डेट पर कभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड के बारे में बात नहीं करना चाहिए. जब आप अपने पार्टनर एक बारे में कुछ निगेटिव कहते हैं तो यह आपके कड़वे रिश्ते को दर्शाता है. कई बार ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगता है कि आप दोनों के बीच अभी भी चीजें सुलझी नहीं है. अपने एक्स के बारे में बात करने से बेहतर है कि आप उन चीजों के बारे में बात करें जो आपके आने वाले समय में अपने जीवन में चाहिए.

रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते को अंदर से खोखला करती हैं आपकी ये बुरी आदतें, समय रहते करें सुधार

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने रिश्ते को किस तरह से आप बना सकते हैं हेल्दी और हैप्पी? जानें

सिर्फ खुद के बारे में न करें बात

अगर आप डेट पर जा रहे हैं तो इस दौरान सिर्फ अपनी ही बातें न करें. आपको अपने पार्टनर को भी कहने का मौका देना चाहिए और उनके बारे में भी जानने की कोशिश करनी चाहिए. जब आप सिर्फ अपनी ही बात करते हैं तो इससे आपके पार्टनर को काफी निराशा होती है और कई बार उनकी बात करने की इच्छा भी खत्म हो जाती है. अपनी बातों को बैलेंस करके रखने की कोशिश करें. कुछ खुद के बारे में कहें तो कुछ अपने पार्टनर से पूछे.

अपने काम के बारे में बातें करते हुए सैलरी का दिखावा

जब आप एक डेट पे गए हैं तो उस समय आपको सिर्फ अपने काम और अपने सैलरी के बारे में ही बातें नहीं करनी चाहिए. कई लोग अपने काम को काफी बड़ा दिखाने लगते है और सैलरी को लेकर भी फ्लेक्स करने लग जाते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो सामने वाला आपको एक अभिमानी व्यक्ति समझता है. अगर बात काम पर आ गयी है तो ऐसे में बैलेंस्ड बात करें.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: इन हालातों में भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, चुप रहने में ही है समझदारी

अपने इन्सिक्युरिटीज को शेयर न करें

आपको कभी भी अपने पहले ही डेट पर अपनी इन्सिक्युरिटीज को अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. पहले डेट पर आपका ऐसा करना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है. जब आप अपने अंदर के डर को पहले ही डेट पर अपने पार्टनर को बताते हैं तो ऐसे में वह आपके प्रति के नजरिया बना लेता है और कई बार आपके इस डर का फायदा भी उठा सकता है.

पार्टनर के फूड चॉइस का मजाक उड़ाने से बचें

हर इंसान अलग है और साथ ही हर इंसान की पसंद भी काफी अलग है. यहीं कारण है कि आपको अपने पहले ही डेट में अपने पार्टनर के खाने-पीने की चीजों को लेकर पसंद का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. जब आप अपने पार्टनर की पसंद का मजाक उड़ाते हैं तो ऐसे में आप काफी ज्यादा रूड लगने लगते हैं. अपने पार्टनर की पसंद की सराहना करें और साथ ही इन बात की भी सराहना करें कि आप दोनों एक दूसरे से कितने अलग हैं.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा आपको चीट? इन संकेतों से लगाएं पता

Exit mobile version