Relationship Tips: लव मैरिज के लिए अपने पैरेंट्स को इस तरह मनाएं, जानें क्या है तरीका

Relationship Tips: कई बार लव मैरिज के लिए अपने पैरेंट्स को कन्विंस करना काफी कठिन हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने पेरेंट्स को कन्विंस कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | March 29, 2024 11:06 AM

Relationship Tips: आज के समय में भी पैरेंट्स को लव मैरिज के लिए मना पाना काफी कठिन हो जाता है. बात जब लव मैरिज की आती है तो यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. पैरेंट्स का अक्सर ऐसा मानना होता है कि अगर बच्चे लव मैरिज करते हैं तो उनकी शादी ज्यादा दिन टिकेगी नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने पैरेंट्स को लव मैरिज के लिए मना सकेंगे. तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं.

अपने पैरेंट्स के साथ ओपन हों

हम सभी अपने पैरेंट्स से काफी प्यार करते हैं. लेकिन कई बार उनसे खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. हमारे परिवारों में अक्सर पैरेंट्स और हमारे बीच एक बाउंड्री होती है जिस वजह से हमारा अपने पेरेंट्स से मुद्दों पर बात करना कठिन हो जाता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ शादी करना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे पहले आपको इस बाउंड्री को तोडना होगा. अपने पैरेंट्स से खुलकर बात करें. अपने पैरेंट्स के साथ टाइम स्पेंड करें और उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि आपके और उनके बीच का रिश्ता हमेशा ऐसा ही रहेगा.

Also Read: Relationship Tips: इस तरह बचाएं अपना टूटता हुआ रिश्ता, जानें क्या है तरीका

अपने मन की बात रखें उनके सामने

जब आप अपने पैरेंट्स के साथ ओपन हो जाएं तो इसके बाद आप उनके सामने अपने मन की बात को रखें. उन्हें बताएं कि आपको अपने पसंद के इंसान से शादी करनी है. ध्यान में रखें कि जब आप उनसे बात कर रहे हों तो उस समय अपनी पूरी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करें. काफी शांत दिमाग से उनसे बात करने की करें.

अपने पैरेंट्स की सहमति जानें

जब आपने अपनी बात उनके सामने रखना शुरू कर दिया तो इस बात को नोटिस करें कि आपके माता-पिता में से कौन आपकी बातों को समझ रहे हैं और आपको सपोर्ट कर सकते हैं. अगर दोनों ही आपकी बात से सहमत है तो यह काफी अच्छी बात है लेकिन, अगर सिर्फ एक जन आपकी बात से सहमत है तो आपको उन्हें भरोसा दिलाना होगा और अपने पैरेंट्स से उन्हें मिलवाना भी होगा.

Also Read: Relationship Tips: रिश्ते में नोक-झोंक जरुरी, जानें इसके फायदे

रिलेटिव्स की मदद लें

कई बार आपके लव मैरिज के निर्णय को आपके रिलेटिव्स या फिर कहें रिश्तेदार सपोर्ट करते हैं. आप उन लोगों से मदद ले सकते हैं जिन्हें आपके पैरेंट्स काफी ज्यादा मानते हैं. कई बार ये लोग आपकी मदद कर सकते हैं.

पार्टनर को पैरेंट्स से मिलाएं

इस प्रोसेस में सबसे जरूरी काम है अपने पैरेंट्स को अपने पार्टनर को मिलाना. ध्यान में रखें कि जब आप अपने पार्टनर को घर वालों से मिलाएं तो उसे उनके बारे में सारी जानकारी पहले से ही दे दें. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि किससे किस तरह से बात करनी है.

Also Read: Relationship Tips: शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ इन बातों को करें डिस्कस

Next Article

Exit mobile version