Relationship Tips: घर से दूर रह कर माता-पिता की ऐसे करें सेवा, दूर होगा अकेलापन

Relationship Tips: अगर आप भी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में घर से बाहर रह रहें हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जिसे अपनाकर आप अपने माता-पिता से दूर रह कर भी उनके करीब महसूस कर सकते हैं.

By Tanvi | October 3, 2024 2:46 PM
an image

Relationship Tips: वर्तमान समय में नौकरी हो या पढ़ाई, बच्चों को उनके घर से और उनके माता-पिता से दूर एक अलग शहर या एक अलग देश में रहने के लिए मजबूर कर देती हैं. ये स्थिति और बुरी हो जाती है, जब माता-पिता की उम्र ज्यादा हो और उनका ख्याल रखने के लिए घर पर कोई मौजूद ना हो, ऐसी परिस्थिति में बच्चे का बाहर जाकर रहना उन्हें मानसिक रूप से बहुत परेशान कर देता है, क्योंकि वो अक्सर अपने माता-पिता की खुशी और उनके स्वास्थ्य के बारे में ही सोचते रहते हैं. अगर आप भी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में घर से बाहर रह रहें हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जिसे अपनाकर आप अपने माता-पिता से दूर रह कर भी उनके करीब महसूस कर सकते हैं.

समय निकालें

Credit-istock

अगर आप अपने माता-पिता से दूर रह रहे हैं तो, अपने व्यस्त दिनचर्या से उनके लिए थोड़ा समय जरूर निकलें. उनसे बात करने के लिए एक निश्चित समय का निर्धारण करें और उनसे फोन, वीडियो कॉल या मैसेज के जरिए हमेशा जुड़े रहने की कोशिश करें, ऐसा करने से आप उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा अपडेट फील करेंगे और उन्होंने अपने पूरे दिन, क्या-क्या गतिविधियां की इसके बारे में भी आपको जानकारी मिलती रहेगी.

कठोरता से बात ना करें

Credit-istock

अगर आप अपने घर से दूर रह रहें हैं, तो आपको अपने माता -पिता से जितना हो सके विनम्रता से बात करनी चाहिए, उनके साथ ज्यादा हुक्म ना चलाएं, ऐसा करना उन्हें परेशान कर सकता है, जितना हो सके यह कोशिश करें कि उनसे विनम्रता से बात की जाए और उनकी बातों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाए.

Also read: Navratri 2024: नवरात्रि के व्रत में खाए जा सकते हैं ये मिलेट्स, देखें पूरी लिस्ट

Also read: Fashion Tips: लड़कियों के अनुसार लड़कों पर बहुत अच्छे लगते हैं इस रंग के कपड़े

मिलनसार होने के लिए प्रेरित करें

Credit-istock

अगर आपके माता-पिता घर में अकेले रहते हैं तो उन्हें हमेशा बाहर निकलने और सबसे मिलने जुलने के लिए प्रेरित करें, सामाजिकता का भाव और सबसे मिलते जुलते रहने के कारण उनका अकेलापन दूर होगा और वो ज्यादा अच्छा महसूस करेंगे.

किसी हेल्पर को रखें

Credit-istock

अगर आपके माता-पिता को अपने दैनिक कार्यों में सहायता की जरूरत पड़ती है और आपके घर में नहीं रहने के कारण वो असहाय महसूस करते हैं, तो इस समस्या का एक हल यह भी हो सकता है कि आप उनके साथ में घर में एक हेल्पर जरूर रखें, ये हेल्पर कोई भी हो सकता है, यह आपकी जान-पहचान का कोई व्यक्ति हो सकता है या फिर आप किसी कंपनी से एक हेल्पर को हायर कर सकते हैं, लेकिन किसी भी हेल्पर को हायर करते वक्त यह जरूर निश्चित कर लें कि वह अच्छे व्यक्तिव का हो और भरोसेमंद भी हो.

Also read: Tooth Care: दांतों की खोई चमक वापस दिलाएगा चारकोल, जानें क्या है फायदें

Trending Video

Exit mobile version