Loading election data...

Relationship Tips: कहीं आप भी एक टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप में तो नहीं? ऐसे लगाएं पता

Relationship Tips: कई बार आप एक ऐसे रिलेशनशिप में होते हैं जो आपके लिए काफी टॉक्सिक और अनहेल्दी साबित होता है. आज हम आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आपको एक टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप के बारे में पता चेलगा.

By Saurabh Poddar | June 11, 2024 11:54 AM

Relationship Tips: एक रिलेशनशिप कैसा होना चाहिए? इस सवाल के जवाब हर किसी के लिए अलग हो सकते हैं. लेकिन, अगर एक आदर्श रिलेशनशिप की बात करे तो इसमें दोनों का ही पर्सनल ग्रोथ होना चाहिए, एक दूसरे को मदद करने को तैयार होने चाहिए, एक दूसरे की इज्जत होनी चाहिए और दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग भी होनी चाहिए. कई बार कुछ कारणों की वजह से रिश्ते में खटास आने लगती है. इस खटास की वजह से मानसिक तनाव और इमोशनल स्ट्रेस भी होने लगता है. बता दें अगर आप भी ऐसे किसी रिलेशनशिप में जिसमें आपके मेन्टल और इमोशनल हेल्थ पर असर पड़ रहा है तो ऐसा कहा जा सकता है कि आप एक टॉक्सिक या फिर अनहेल्दी रिलेशनशिप में हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप के कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

कंट्रोलिंग होना

आप चाहे एक पुरुष हैं या फिर एक महिला, यह पॉइंट दोनों पर लागू होता है. कई बार ऐसा होता है कि आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि आप जैसा कहें या सोचें आपका पार्टनर भी ठीक वैसा ही करे तो यह एक टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप की निशानी है.

Also Read: Relationship Tip: शादी के बाद भी लॉन्ग रिलेशनशिप में रह रहे हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने बीच की दूरियों को कम कर सकते हैं

Also Read: Relationship Tips: इन वजहों से आपके रिश्ते में आती है दरार, आप भी जानें

Also Read: Strong relationships: रिश्तों को मजबूत बनाने के तरीके, विश्वास-आजादी और सम्मान का महत्व

फीलिंग्स को न समझना

कई बार आप रिलेशनशिप में रहते हुए भी अपने पार्टनर से कुछ बातें शेयर नहीं कर पाते हैं. वहीं, जब आप बातों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करना चाहते हैं तो वह समझते नहीं हैं या फिर आपकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप की यह भी एक मुख्य निशानी है.

जलन या फिर ओवर पोजेसिव होना

रिश्ते में पोजेसिव होना अच्छी बात है और यह रिश्ते को हेल्दी भी रखता है. लेकिन, जब बात आती है ओवर पोजेसिव होने की या फिर अपने पार्टनर से जलन महसूस होने की तो यह काफी गलत बात है. अगर आपका पार्टनर आपको किसी और के साथ देखकर जलता या फिर ओवर पोजेसिव होने लगता है तो यह संकेत है कि आपका रिलेशनशिप आगे चलकर टॉक्सिक होने वाला है.

Also Read: Relationship Tips: सुखी एवं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए नवविवाहिता इन बातों का रखें ख्याल

Next Article

Exit mobile version