Relationship Tips: रिश्ते में दीमक का काम करती हैं ये 5 गलतियां, नफरत में बदल जाता है प्यार

Relationship Tips: जो लोग साथ जीने और मरने की कसमे खाए रहते हैं उन्हीं के बीच तलाक और ब्रेकअप की नौबत आ जाती है. ऐसे में हमें कुछ बातों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. उन्हें करने से बचना चाहिए.

By Shashank Baranwal | December 18, 2024 6:36 PM

Relationship Tips: कहा जाता है कि दो लोगों के बीच कोई रिश्ता तब बनता है जब उनके बीच प्यार, इज्जत, सम्मान और पसंद नापसंद का ख्याल हो. लेकिन इन सब के बावजूद भी ज्यादा दिनों तक रिश्ता टिक नहीं पाता है. एक समय ऐसा आता है कि दो प्यार करने वाले लोग एक-दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते हैं. उनके बीच तल्खियां इतनी बढ़ जाती है कि पास बैठना भी नागवार भी समझते हैं. जो लोग साथ जीने और मरने की कसमे खाए रहते हैं उन्हीं के बीच तलाक और ब्रेकअप की नौबत आ जाती है. ऐसे में हमें कुछ बातों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. उन्हें करने से बचना चाहिए.

Also Read: Relationship Tips: रिश्ते की डोर हो जाएगी कमजोर, पार्टनर से कभी न कहें ये बातें

Also Read: Relationship Tips: बोरिंग लाइफ से मिलेगा छुटकारा, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार, बस इन आदतों में कर लें सुधार

बातचीत में कमी

दो लोगों के बीच रिश्ता बातचीत से ही बनता है. ऐसे में हमें अपने पार्टनर से कभी भी बात करना बंद नहीं करना चाहिए. चाहे जितना भी काम हो, बिजी हो लेकिन घर में आने के बाद एक-दूसरे से बात करें. बातों को शेयर करें. अगर आपके बीच बातचीत बंद हो जाती है तो दूरियां बढ़ जाती है और एक दिन यही दूरियां गलतफहमी और नफरत में बदल जाती है.

साथी के बातों का अनुमान

हम क्या सोच रहे हैं, हमारे क्या इरादे हैं इसका अनुमान सिर्फ हम ही लगा सकते हैं. कोई और इसका अनुमान नहीं लगा सकता है. ऐसे में कई बार देखने को मिलता है कि कुछ लोग अपने पार्टनर के सोच और इरादों का खुद ही अनुमान लगाने लगते हैं. जिसके कारण दोनों के बीच विवाद शुरू हो जाते हैं, जो कि बाद में रिश्तों में दरार लाने का काम करता है.

Relationship Tips के बारें यहां पढ़ें

मैं कि जगह हम पर दें जोर

चाहे रिश्ता पति-पत्नी का हो या गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का साथी को मैं कि जगह हम पर जोर देना चाहिए. कुछ भी नया काम कर रहे हैं या कोई योजना बना रहे हैं तो अकेले न करें उसमें अपने साथी को जरूर शामिल करें. इसके अलावा रिश्ते में कभी भी अकेले फैसला लेने से बचना चाहिए.

कुछ गलतफहमियां

रिश्ते में गलतफहमियां दीमक का काम करती हैं, जो कि धीरे-धीरे रिश्ते को खाने का काम करती हैं. ऐसे में हमें गलतफहमियों को जितना जल्दी हो बैठकर दूर कर लेना चाहिए. अगर आप देर करेंगे तो यह बढ़ती जाएगी और एक दिन आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा.

ये कभी न करें

कुछ कपल्स ऐसे होते हैं जो कि सोचते हैं कि उनका पार्टनर बिना कहे बातों को समझ जाए. लेकिन बिना कहे दूसरा आपकी जरूरतों और चीजों को समझ नहीं पाता है. ऐसे में हमें इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. नहीं तो अच्छा खासा रिश्ता एक दिन खत्म हो जाएगा.

Also Read: Relationship Tips: शादी के बाद लड़िकयों को ही नहीं लड़कों को भी होती हैं परेशानियां, जानें

Next Article

Exit mobile version