Relationship Tips: शादी के बाद लड़िकयों को ही नहीं लड़कों को भी होती हैं परेशानियां, जानें
Relationship Tips: ज्यादातर लोग महिलाओं की जिंदगी में आए बदलाव की बात करते हैं. लड़कों की लाइफ में क्या बदलाव हुए हैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है.
Relationship Tips: शादी के अटूट बंधन है. इसमें दो लोग पूरी जिंदगी के लिए एक बंधन में बंधते हैं. शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं. वे हर सुख दुख में एक दूसरे का सहारा बनते हैं. शादी के बाद लड़का लड़की दोनों की जिंदगियों में तब्दीली आती है. एक साल तक उन्हें कई संघर्षों से गुजरना पड़ता है. लेकिन ज्यादातर लोग महिलाओं की जिंदगी में आए बदलाव की बात करते हैं. लड़कों की लाइफ में क्या बदलाव हुए हैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि शादी के बाद लड़कों की जीवन में क्या-क्या बदलाव आते हैं.
आर्थिक दिक्कतें
अमूमन शादी के बाद घर की में खर्च बढ़ जाते हैं. अगर पत्नी हाउस वाइफ है तो लड़कों को और परेशानी होने लगती है. शादी के पहले व्यक्ति अपने शर्तों पर जिंदगी गुजारता है. वह कमाई को अपने हिसाब से मैनेज कर लेता है. लेकिन शादी के बाद परिवार की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. पत्नी की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना पड़ता है. जिसकी वजह से अकेले खर्च उठाने में समस्या आने लगती है.
पारिवारिक समस्या
शादी के बाद लड़की अपने ससुराल में सबसे घुलने मिलने की कोशिश करती है. लेकिन कभी-कभी होता है कि सास-ससुर को लड़की की आदतें पसंद नहीं आती है. जिसके कारण उनके बीच विवाद होने लगता है. ऐसे में इस विवाद में हमेशा लड़का फंस जाता है. वह किसी एक का साइड नहीं ले पाता है.
बातें शेयर करने की परेशानी
शादी के बाद एक साल तक यूं होता है कि लड़का अपनी बातों को शेयर नहीं कर पाता है. जिसके कारण उनके रिश्तों में थोड़ी बहुत नोक झोक होने लगती है. वहीं लड़कियों की ये आदत होती है कि उनका पति उनसे सारी बातें शेयर करें. ऐसी स्थिति से बचने के लिए पति को अपनी पत्नी से दिल खोलकर बातें करनी चाहिए.
पसंद-नापसंद का नहीं रहता ख्याल
शादी के बाद लड़कियों की तरह लड़कों को भी पसंद और नापसंद का ख्याल नहीं रहता है. अधिकतर लड़के अपनी पसंद पर नियंत्रण खो देते हैं. अमूमन लड़के घर में क्रिकेट या फिर न्यूज देखना पसंद करते हैं लेकिन शादी के बाद टीवी पर नियंत्रण बीवीयों का हो जाता है. वे ज्यादातर ड्रामा सीरियल देखना पसंद करती हैं.
दोस्तों के साथ घूमना-फिरना कम
शादी के बाद लड़कों की जिंदगी में यह खास तरह का बदलाव आता है. वे पहले की तरह दोस्तों के साथ कहीं भी घूम-फिर नहीं सकते हैं. उन्हें तय समय पर घर लौटना रहता है, क्योंकि घर में अब उनका कोई इंतजार करने वाला भी रहता है.
Also Read: Relationship Tips: हैप्पी कपल लाइफ के लिए इन आदतों को अपनाएं, जिंदगी बन जाएगी खूबसूरत