18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship Tips: लड़कियां पहले क्यों नहीं करती प्रपोज? जानिए क्या चलता है इनके मन में…

Relationship Tips: धीरे-धीरे लड़कियां भी प्रपोज करने लगी हैं लेकिन ऐसा करने से पहले वे हजार बार सोचती हैं. वे चाहती हैं कि लड़के यह जिम्मेदारी लें. आज हम आपको कुछ ऐसे दिलचस्प कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से लड़कियां पहले अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाहती हैं…

Relationship Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार में पड़ने के बाद भी लड़कियां पहले प्रपोज क्यों नहीं करती हैं. लड़के अक्सर प्रपोज क्यों करते हैं. इस मॉडर्न जमाने में भी ज्यादातर लड़कियां पहले अपने प्यार का इजहार करने से बचती हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे लड़कियां भी प्रपोज करने लगी हैं लेकिन ऐसा करने से पहले वे हजार बार सोचती हैं. वे चाहती हैं कि लड़के यह जिम्मेदारी लें. आज हम आपको कुछ ऐसे दिलचस्प कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से लड़कियां पहले अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाहती हैं…

नहीं चाहती रिजेक्शन

प्यार में रिजेक्ट होने का डर हर किसी को होता है. हालांकि, लड़कियां कभी किसी के रिजेक्शन का सामना नहीं करना चाहती हैं. प्यार में रिजेक्शन लड़कियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं होता है. इससे बाहर आने में उन्हें काफी समय लगता है. अगर लड़के ना कह दें तो लड़कियों को भी अपनी सेल्फ वैल्यू कम लगती है.

Istockphoto 459330189 612X612 1
Proposed

also read: Parenting Tips: पैरेंट्स के लिए जरूरी टिप्स, जानें कब बच्चे बनते हैं जिद्दी और करते हैं बहस, जरूर पढ़ें

दिल टूटने का डर

कहा जाता है कि लड़कियां पहले लड़के को प्रपोज करने से बचती हैं क्योंकि उन्हें हमेशा डर रहता है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो लड़का उनकी इज्जत नहीं करेगा. वह हर बात पर उन्हें छोड़ने की धमकी देता रहेगा, जिससे उनका दिल टूट जाएगा.

ख़ास महसूस करना

कई अध्ययनों में पाया गया है कि लड़कियों को लड़कों से ज़्यादा डेट पर चलने के लिए कहा जाना पसंद होता है. यही वजह है कि लड़कियां पहले किसी लड़के को प्रपोज़ नहीं करती हैं. क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि उन्हें हमेशा ख़ास महसूस कराया जाए. उन्हें लगता है कि उनके कई चाहने वाले हैं. हर कोई ऐसा महसूस करना चाहता है लेकिन लड़कियां खुद को प्राथमिकता देना चाहती हैं. इसलिए वे पहले प्यार का इज़हार करने से बचती हैं.

Istockphoto 482589706 612X612 1
Proposed

also read: इस तरह की लड़कियां कभी नहीं बनती अच्छी पार्टनर, समय रहते हो जाएं दूर

बोल्ड टैग पाने से बचती हैं

अपनी पसंद के लड़के को पहले प्रपोज़ करने वाली लड़कियों को बोल्ड टैग दिया जाता है. यानी ऐसी लड़कियों को वो माना जाता है जिन्हें आसानी से पाया जा सकता है. कोई भी लड़की अपने लिए ऐसी सोच बर्दाश्त नहीं कर सकती. इसलिए वे हमेशा संकेत देकर अपने प्यार का इज़हार करना चाहती हैं.

वे बेताब का टैग नहीं चाहती हैं

हमेशा लड़के ही लड़कियों को अपनी भावनाएं बताते आए हैं. अगर कोई लड़का अपने प्यार को पाने के लिए उसकी पसंद के हिसाब से अलग-अलग काम करता है तो लोग उसे रोमांटिक कहते हैं लेकिन अगर कोई लड़की वही काम करती है तो लोग उसे बेताब तक कह देते हैं. कई बार तो कुछ लोग उनके लिए चरित्रहीन जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं. यही सब सोचकर लड़कियां अपने प्यार के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने से बचती हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें