इस पार्क में आते ही बन जाते हैं रिश्ते, बन चुकी हैं हजारों जोड़ियां

Bizarre News: आज हम आपको एक ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रिश्ते झट से बन जाते हैं. इस पार्क में आप आये दिन लोगों को रिश्ते की बात करते हुए या फिर रिश्ता पक्का करते हुए देख सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 19, 2024 5:03 PM

Bizarre News: आपने कई तरह के किस्से सुने होंगे. लेकिन क्या आपने सुना है कि शादी का रिश्ता पक्का करने के लिए कोई भी व्यक्ति कभी पार्क में जाता हो. शायद अब इस बात को सुनकर अब आपको अजीब लग रहा हो या फिर आप सोच रहे हों कि हम आपके साथ मजाक कर रहे हैं. लेकिन, बता दें ऐसा बिलकुल भी नहीं है. राजस्थान के करौली में शहर का सबसे बड़ा सिटी पार्क मौजूद है जहां लोग शादी की बात को पक्का करने के लिए आते हैं. सबसे मजेदार बात यह है की आज तक इस पार्क में हजारों जोड़ियों के रिश्ते बन चुके हैं.

क्या है लोगों का मानना

अगर आप सुबह या फिर शाम के समय इस पार्क में आएंगे को यहां आपको काफी भारी संख्या में लोग जॉगिंग और एक्ससरसाइज करते दिख जाएंगे. केवल यहीं नहीं, इस पार्क में दिन के समय लोग शादी की बात करते हुए भी दिखाई दे जाते हैं. इस पार्क में आकर शादी की बात करने के पीछे उनका मानना है कि यहां बातचीत करने से रिश्ते को झट से मंजूरी मिल जाती है. इस पार्क में आप आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तैयार होकर शादी और रिश्ते की बात करते हुए देख सकते हैं.

Also Read: Bizarre News: 6 लाख में इस व्यक्ति ने किया है 18 देशों का भ्रमण, तरीका जानकर लोग हैं हैरान

रोजाना आते हैं हजारों परिवार

शादी और रिश्ते की बात को अंजाम देने के लिए रोजाना यहां हजारों की संख्या में परिवार यहां आते हैं. अगर लड़का और लड़की इस शादी के रिश्ते से सहमत होते हैं तो तुरंत ही रिश्ते की बात को मंजूरी मिल जाती है. लोगों का इस पार्क के बारे में कहना है कि यहां आने के पीछे एक कारण यह भी है कि यहां का माहौल ठीक रहता है और यहां बैठने के लिए उन्हें जगह भी मिल जाती है.

Also Read: Bizarre News: एक गांव जहां 12 साल के बाद लड़कों में तब्दील हो जाती हैं लड़कियां, जानें क्या है इसके पीछे का राज

Next Article

Exit mobile version