8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों के नीचे बढ़ रहे काले घेरे? इस स्किनकेयर रूटीन से दूर करें परेशानी, आसान तरीका जानें

Natural home remedies to remove dark circles: आंखों के नीचे काले घेरे कई कारणों से हो सकते हैं जिनमें आनुवांशिकी, खराब नींद या बहुत अधिक स्क्रीन टाइम जैसी आदतें शामिल हो सकती हैं. Dark circles के इलाज से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि डार्क सर्कल की वजह क्या है और उसे दूर करने की जरूरत है.

Nark circles natural home remedies in hindi: आंखों के आसपास की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में काफी पतली और नाजुक भी होती है. उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन और आंखों के नीचे के फैट कम होने लगते हैं. नतीजतन, त्वचा पतली हो जाती है और त्वचा में डार्क ब्लड सेल्स दिखने लगते हैं. ऐसे में खासतौर पर रात के समय इफेक्टिव स्किनकेयर रूटीन फॉलो करने की आवश्यकता है जो डार्क सर्कल्स का इलाज करने करने में मदद कर सके. आगे जानें डार्क सर्कल्स के संभावित कारणों और उनसे छुटकारा पाने के लिए किये जाने वाले स्किनकेयर रूटीन के बारे में.

आई मेकअप प्रोडक्ट का सेलेक्शन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो वाटरप्रूफ आई मेकअप का इस्तेमाल करने से बचें. वाटरप्रूफ मस्कारा और लंबे समय तक चलने वाली आई पेंसिल का उपयोग करने और उसे हटाते समय आंखों के एरिया को काफी नुकसान पहुंचता है साथ ही ऐसे मेकअप को हटाते समय त्वचा को अनावश्यक रूप से खींचना पड़ता है. इसलिए सिर्फ क्रीमी कंसीलर और सेटिंग पाउडर ही लगाएं.

सोने से पहले आंखों के आसपास की सफाई ठीक से करें

सोने से पहले आंखों के आस-पास की जगह को सौम्यता से अच्छी तरह से साफ कर लें. नियमित सफाई बेहद महत्वपूर्ण है. अपने अंडर आई एरिया से मेकअप को ठीक से हटाने का हमेशा ध्यान रखें. चूंकि आंखों के आसपास की त्वचा नाजुक होती है, इसलिए एक सॉफ्ट ऑयल बेस्ड क्लीन्जर का उपयोग करें. आप अपनी आंखों के नीचे से मेकअप को आसानी से हटाने के लिए बादाम के तेल की 4 बूंदों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

कोल्ड कंप्रेस आंखों के नीचे की त्वचा के लिए है फायदेमंद

कोल्ड कंप्रेस आंखों के नीचे की त्वचा के लिए बहुत ही बढ़िया तरीके से काम करता है. लगभग 10 मिनट के लिए आंखों के नीचे के एरिया में ठंडा सेक लगाएं. अगर आपके पास आई मास्क या आइस ग्लोब है, तो उन्हें थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें और इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं, ताकि उस एरिया को आराम मिले. आप कुटी हुई बर्फ को मलमल के कपड़े में लपेटकर अपना खुद का आइस पैक भी बना सकती हैं. इसके लगातार इस्तेमाल से आंखों के नीचे के काले धब्बे कम हो जाते हैं.

आई सीरम का इस्तेमाल है फायदेमंद

अंडर आई सीरम हमेंशा कैफीन बेस्ड चुनें. कैफीन पिगमेंटेशन को कम करने के लिए जाना जाता है और अंडरआई पर नीली सूजी हुई नसों होती हैं जिससे आंखों के नीचे काले घेर दिखते हैं. सीरम की 2 बूंदे लेकर आंखों पर हल्के हाथों से थपथपाएं. आप कॉफी ग्राउंड को एलोवेरा जेल और 1 चम्मच गुलाब जल में मिलाकर अपना आई सीरम बना सकती हैं. इस मिश्रण को रात भर लगा रहने दें. इसे एक महीन कपड़े से छान लें और एक ड्रॉपर बोतल में डालें. यह सीरम डार्क सर्कल्स के इलाज के लिए जादू की तरह काम करता है. इसे फ्रिज में रखकर 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

आंखों के नीचे ठंडे दूध के पैच

दो रुई लें और उन्हें ठंडे दूध में डुबोएं. पैच को अपनी आंखों पर लगाएं और 5-6 मिनट तक लगा रहने दें. ठंडे दूध का नियमित उपयोग न केवल डार्क सर्कल का इलाज करता है बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है. दूध में लैक्टिक एसिड एक हल्के एक्सफोलिएट के रूप में काम करता है जो आंखों के एरिया के लिए एकदम सही है. दूध के मॉइस्चराइजिंग गुण नाजुक त्वचा को अच्छी मात्रा में हाइड्रेशन प्रदान करते हैं.

आंखों की हल्की मालिश

रात के स्किनकेयर रूटीन का यह लास्ट स्टेप होता है आंखों की हल्की मालिश. नारियल का तेल और बादाम का तेल और एक विटामिन ई कैप्सूल को एक साथ मिलाएं. इस तेल से आंखों के चारों ओर अंदर से बाहर की ओर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें. इसे रात भर लगा रहने दें. डार्क सर्कल्स के इलाज के लिए इस स्टेप को रोजाना फॉलो करें.

Also Read: Hindu Nav Varsh 2023 Lucky Rashi: संवत्सर 2080 इन 4 राशि वालों के लिए है बेहद शुभ, जानें कौन हैं लकी राशियां?
अच्छी नींद लें

एक अच्छी नींद का शेड्यूल स्किनकेयर रूटीन जितना ही महत्वपूर्ण है. हर दिन समय पर सोने की कोशिश करें और एक अच्छी ब्यूटी स्नूज लें. एक महीने के लिए इन स्टेपस का पालन करें रिजल्ट आपके सामने होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें