15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Remove Musty Smell From Sweater and Blanket: बिना ड्राइक्लीन कराए ऐसे करें स्वेटर और कंबल से सीलन की बदबू दूर

सर्दियों में स्वेटर और कंबल से आने वाली सीलन की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय.

Remove Musty Smell From Sweater and Blanket: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हम अपने पुराने स्वेटर और कंबल निकालते हैं. लेकिन कई बार इनमें से सीलन की बदबू आने लगती है, जो काफी परेशान कर सकती है. हर किसी के पास ड्राइक्लीन कराने का समय और साधन नहीं होता. ऐसे में आप घर पर ही आसान और सस्ते तरीकों से इस समस्या को हल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसे.

Image 72
Remove musty smell from sweater and blanket: बिना ड्राइक्लीन कराए ऐसे करें स्वेटर और कंबल से सीलन की बदबू दूर

1. धूप में सुखाएं

सीलन की बदबू दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है कंबल और स्वेटर को धूप में सुखाना.

  • सुबह की ताजी धूप में इन्हें कुछ घंटे रखें.
  • धूप में रखने से नमी खत्म होती है और बदबू दूर हो जाती है.
  • ध्यान रखें कि धूप तेज हो और कंबल या स्वेटर को पलटकर सुखाएं.

Also Read: Door Mat Cleansing Tips: घर पर डोर मैट, चटाई और कालीन को सिर्फ 10 मिनट में साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

2. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है जो बदबू को सोखने में मदद करता है.

  • स्वेटर या कंबल पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़कें.
  • इसे 1-2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
  • बाद में इसे झाड़कर साफ कर लें या हल्की धूप में रख दें.

Also Read: Laptop Cleansing tips: अपने लैपटॉप की सफाई के लिए उपयोग में लायें ये सामग्रियां

3. सफेद सिरका (विनेगर) से करें सफाई

सफेद सिरका भी बदबू को दूर करने में मदद करता है.

  • एक बाल्टी पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं.
  • इसमें कंबल या स्वेटर को 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रखें.
  • फिर साफ पानी से धोकर धूप में सुखाएं.

Also Read: Pillow & Acne: आपका तकिया भी हो सकता है एक्ने का कारण, जानिए क्यों और कैसे बचें

4. लैवेंडर या नीम की पत्तियों का उपयोग करें

लैवेंडर की खुशबू और नीम की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज सीलन की बदबू को दूर करती हैं.

  • कंबल और स्वेटर को स्टोर करते समय लैवेंडर बैग या नीम की पत्तियां रखें.
  • बदबू आने पर भी इसे इन पत्तियों के साथ धूप में रखें.

5. कॉफी बीन्स का जादू

कॉफी बीन्स या पाउडर भी गंध को खत्म करने में उपयोगी है.

  • एक जालीदार बैग में कॉफी बीन्स भरें और कंबल या स्वेटर के साथ रखें.
  • यह सीलन की बदबू को जल्दी सोख लेगा.

Also Read:How to get the smell out of towels: तौलिए में बदबू आने का कारण और इसे दूर करने के आसान उपाय

6. आयरन का करें सही इस्तेमाल

  • कंबल या स्वेटर पर हल्का गीला कपड़ा रखकर आयरन करें.
  • यह नमी को बाहर निकालने में मदद करता है और कपड़ों को बदबू रहित बनाता है.


सीलन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए महंगी ड्राइक्लीनिंग की जरूरत नहीं है. ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने स्वेटर और कंबल को फिर से ताजा और खुशबूदार बना सकते हैं. यह न सिर्फ सस्ता और आसान है, बल्कि आपके समय और पैसे दोनों की बचत भी करेगा. इस सर्दी, अपने पुराने कपड़ों को ताजगी का अहसास दें!

Also Read:Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

Also Read: Bedroom Essential Tips: जानें कितने दिन में बदलें चादरें और तकिये का कवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें