Rental Girlfriend: इन दिनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि किराये पर घर, कमरा, दुकान, गाड़ी, बंगला के साथ-साथ किराए पर गर्लफ्रेंड भी मिल रहा है. यह सुविधा भारत के पड़ोसी देश में मिल रही है. यहां से आप अपने मन मुताबिक गर्लफ्रेंड को चंद रुपए में खरीद सकते हैं.
इस देश में मिल रही किराए पर गर्लफ्रेंड
साउथ चाइना मॉर्निंग रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में सड़क किनारे स्टॉल से किराए पर गर्लफ्रेंड खरीद सकते हैं. इनके साथ आप बातचीत करने से लेकर घूमना-फिरना और मूवी भी देख सकते हैं. अगर कोई घूमने-फिरने का शौकीन हैं और इस तरह की सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो उसे चीन की यात्रा जरूर करना चाहिए.
गले लगने के लिए लगेंगे इतने रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको गले लगने के लिए एक युआन यानी करीब 11 रुपए, Kiss के लिए लगभग 15 रुपए और फिल्म देखने के लिए करीब 150 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा गर्लफ्रेंड के साथ घर का काम कराना भी चाह रहे हैं तो प्रति घंटे के हिसाब से रुपए भुगतान करने होंगे.
ये हैं शर्तें
किराए पर गर्लफ्रेंड हायर करने की कुछ शर्तें भी हैं, जिस पर ध्यान देना पड़ेगा. रेंटल गर्लफ्रेंड किसी के साथ इंटीमेट नहीं होगी और सर्विस देने के बाद उस लड़के के साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं रहेगा. ऐसे में यह सुविधा वही लोग उठा सकते हैं जो इमोशनली लगाव नहीं रखना चाहते हैं.
Also Read: Relationship Tips: क्या आपके भी रिश्ते में पड़ रही दरार? जानें ऐसे ही 4 संकेतों के बारे में