Republic Day 2022: गूगल खास मौकों पर अपने डूडल के जरीए लोगों को लुभाता आया है. आज 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी खास अंदाज में आकर्षक डूडल बनाया है. इस डूडल में गूगल ने भारत की संस्कृति और विरासत की झलक का प्रदर्शन किया है. 26 जनवरी को पूरी दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत, सैन्य ताकत और विकास की झलक देखती है.
पिछले साल यानी 2021 को बीते साल 72वें गणतंत्र दिवस पर गूगल के डूडल में देशभर की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली थी. साल 2020 में 71वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए उसका रंग बिरंगा डूडल बनाया था। डूडल में इंडिया गेट से लेकर भारत की हर सांस्कृतिक झांकी देखने को मिली थी.
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. इस साल देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को “पूर्ण स्वराज दिवस” (भारतीय स्वतंत्रता दिवस की घोषणा) के महत्व को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिसे 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारत में औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए मनाया गया था.
भारत का संविधान आधिकारिक रूप से 26 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया. इसे बनाने की प्रक्रिया में 308 सदस्यीय संविधान सभा को देश के लिए ऐतिहासिक और सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज का मसौदा तैयार करने में दो साल, 11 महीने और 17 दिन लगे.
गणतंत्र दिवस परेड भारत के राष्ट्रपति के आगमन के बाद शुरू होता है. राष्ट्रपति अपनी विशेष कार से, विशेष घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ आते हैं. इसके बाद राष्ट्रपति झंड़ा फहराते हैं, राष्ट्रगान बजाया जाता है, 21 तोपों की सलामी दी जाती है और 52 सेकेंड के राष्ट्रगान के खत्म होने के साथ ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है.