14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day Parade 2023: गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, मिलेगी मेट्रो राइड भी फ्री

Republic Day Parade 2023: 74वें गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए कार्तव्य पथ पर आने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन(डीएमआरसी) ने खुशखबरी दी है. गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट और आमंत्रित लोग दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी कर सकेंगे.

Republic Day Parade 2023: इस साल गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा होगा कि समारोह के लिए सभी आधिकारिक आमंत्रण ऑनलाइन भेजे जाएंगे.

‘कर्तव्य पथ’ किए जाने के बाद यह यहां पहला गणतंत्र दिवस

पिछले साल ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने के बाद यह यहां पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा. रक्षा सचिव गिरिधर अरमने ने यहां साउथ ब्लॉक में प्रेसवार्ता के बाद गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 23-31 जनवरी तक होने वाले आयोजनों पर एक प्रस्तुति दी.

मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी कर सकेंगे

74वें गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए कार्तव्य पथ पर आने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन(डीएमआरसी) ने खुशखबरी दी है. गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट और आमंत्रित लोग दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी कर सकेंगे.

ऐसे उठा सकेंगे मुफ्त मेट्रो की सवारी का लाभ

कार्यक्रम स्थल पर सीटों के लिए डिजिटल टिकट रखने वाले लोग 26 जनवरी को रायसीना हिल के पास दो स्टेशनों पर मुफ्त मेट्रो की सवारी का लाभ उठा सकेंगे.

कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.

कैसे करें टिकट बुक

74वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए आप amantran.mod.gov.in जाकर टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. टिकटों की बिक्री, प्रवेश पत्र, निमंत्रण पत्र और कार पार्किंग लेबल इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. इस साल, मेहमानों और दर्शकों के लिए भौतिक निमंत्रण कार्डों को ई-निमंत्रणों से बदल दिया गया है. यानी वीवीआईपी को भी निमंत्रण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से जारी किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें