Republic Day Best Shayari : गणतंत्र दिवस पर भेजें यहां से शायरीयां, भेजिए

Republic Day Best Shayari : गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को याद दिलाते हुए, देशभक्ति और राष्ट्रीय सम्मान की भावना को प्रगति की दिशा में बढ़ावा देता है, यहां से भेजिए कुछ खास शायरी .

By Ashi Goyal | January 21, 2025 10:29 PM

Republic Day Best Shayari : गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिससे भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया. यह दिन हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्धि का प्रतीक है. गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को याद दिलाते हुए, देशभक्ति और राष्ट्रीय सम्मान की भावना को प्रगति की दिशा में बढ़ावा देता है, यहां से भेजिए शायरी :-

  • गणतंत्र दिवस का दिन है खुशियों से भरा,
    हर दिल में देशभक्ति का जज़्बा जगा,
    हम सब मिलकर चलें आगे इस रास्ते पर,
    भारत का हर नागरिक हो खुशहाल, यही है हमारा सपना
  • वतन की राह पर हर कदम सलामत रहे,
    भारत की आन-बान-शान हर पल सवामत रहे,
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : Republic Day Latest Quotes : ये खास कोट्स के जरिए भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

  • ++हम पर हर क़ुर्बान है इस वतन की शान,
    हर दिल में हो देशभक्ति का एक नया अरमान,
    गणतंत्र दिवस पर यही हो हमारी दुआ,
    भारत में रहे हमेशा शांति का गगन
  • दिलों में देशभक्ति का रंग चढ़े,
    गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएं सभी संग,
    यह दिन हमें याद दिलाए अपने कर्तव्यों का,
    भारत को बनाएं हम सब मिलकर शानदार
  • सर्वोच्च आदर्शों की मिसाल हो हमारा देश,
    गणतंत्र दिवस पर यह दुआ है, हर दिल हो खास,
    सभी को मुबारक हो यह महान दिन,
    भारत की शक्ति और एकता हो बनी रहे हमेशा

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe : ब्रेकफास्ट में बना सकते है ट्राई कलर सैंडविच, जानें आसान विधि

  • आओ मिलकर एक साथ, हर ग़म को छोड़ दें,
    देश के सम्मान में हम अपने फर्ज को जोड़ दें,
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  • रंगों से सजा हो देश हमारा,
    हमारा संविधान हो सबसे प्यारा,
    गणतंत्र दिवस पर हम सब साथ खड़े,
    हर भारतीय का दिल हो देश के लिए मरे

यह भी पढ़ें : Republic Day Celebration Ideas : यह 5 अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करें गणतंत्र दिवस

  • गणतंत्र दिवस की ये सुबह खास हो,
    हर दिल में देशभक्ति का जज़्बा बस हो,
    हम सब मिलकर आगे बढ़ें इस देश को,
    भारत में हो हर दिल को सुकून और प्यार का राज

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe: 26 जनवरी के दिन घर पर बनाएं ये ट्राई कलर पुलाव, जानें आसान विधि

  • हमारे वीर सपूतों की वीरता पर गर्व करें,
    देश के लिए जो भी क़ुर्बानी हो, उसे हमेशा याद करें,
    गणतंत्र दिवस की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं
  • आज़ादी के दिन हम सब मिलकर गाएं,
    भारत की शान में हर कोई आवाज़ लगाएं,
    गणतंत्र दिवस का यह त्यौहार हो खास,
    हमारा देश हमेशा रहे खुशहाल और स्वस्थ

Next Article

Exit mobile version