Republic Day Best Shayari : गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया था. यह दिन हमारे देश की स्वतंत्रता, एकता और संविधान की शक्ति को याद करने का अवसर है. इस दिन हम सभी भारतीय एकजुट होकर अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेते हैं. गणतंत्र दिवस की यह खुशी हम सभी के दिलों में देशप्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करती है, यहां से भेजें कुछ खास शायरी :-
- गणतंत्र दिवस का यह पर्व है बड़ा,
हमारा भारत देश है सबसे प्यारा,
सभी को मुबारक हो ये दिन खास,
चलीं हम साथ बढ़ाए देश का हौसला और विश्वास
यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe : रिपब्लिक डे पर बनाएं ये स्पेशल कुकीज, जानें आसान विधि
- देश की मिट्टी से प्यार करना सिखाते हैं,
वतन की खातिर हर दर्द को सहना सिखाते हैं,
गणतंत्र दिवस की खुशी में हम ये वादा करते हैं,
अपने भारत को हमेशा आगे बढ़ाने का इरादा करते हैं
- हर साल का ये दिन खास होता है,
देश की स्वतंत्रता में हर एक का योगदान होता है,
हमारी हिम्मत और एकता से ही ये संभव है,
गणतंत्र दिवस की बधाई, हर दिल में आस्था बसी है
यह भी पढ़ें : Republic Day Best Slogans : यहां से पढ़िए 26 जनवरी स्पेशल नारे
- भारत माता की जय, हर हिंदुस्तानी का नारा है,
गणतंत्र दिवस पर हम सबका दिल एक साथ हमारा है,
एकता में शक्ति है, यही है हमारा विश्वास,
आओ हम सब मिलकर बढ़ाए देश का सम्मान और विश्वास
- गणतंत्र दिवस की हर एक सुबह रौशनी लाई है,
नई उम्मीदों, सपनों से पूरी दुनिया सजाई है,
सभी को शुभकामनाएं इस दिन खास,
मिलकर बढ़ाएं हम देश का मान और विश्वास
यह भी पढ़ें : Republic Day 2025 Best Wishes : गणतंत्र दिवस पर भेजें यहां से शुभकामनाएं
- वतन की राहों पर बिछाए गए हैं सपने हजार,
गणतंत्र दिवस की यह धारा लाए नये विचार,
आओ हम सब एक साथ कदम बढ़ाएं,
राष्ट्र की शक्ति को हम और बढ़ाएं
- रंगों की नयी पहचान हो,
हर दिल में बस एक ही अरमान हो,
गणतंत्र दिवस के इस दिन में,
हम सबका साथ हो, एकता का सम्मान हो
यह भी पढ़ें : Republic Day Speech : 26 जनवरी के दिन दें स्कूल में ये दमदार स्पीच, सुनके सब होंगे मोटिवेट
- हवा में जो ताजगी हो, वो देश की असली पहचान है,
गणतंत्र दिवस का यह दिन सभी को ये समझाए,
हमारे बीच एकता का रंग हो,
हर दिल में बस एक ही अरमान हो
- वीरों की यह धरती है, जहां हर दिल में एक जज़्बा है,
गणतंत्र दिवस पर हर सिपाही का शौर्य चमकता है
हम भारतवासी हैं, यह शान की बात है,
जन्मभूमि की रक्षा करना, यह हमारा संकल्प है
- राष्ट्र का गौरव बढ़ाएं हम,
आओ इस दिन को मनाएं हम
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर,
देश की शान को और ऊंचा करें हम
यह भी पढ़ें : Republic Day 2025 Best Wishes : गणतंत्र दिवस पर भेजें यहां से शुभकामनाएं
इन शायरियों के जरिए आप गणतंत्र दिवस का जश्न और भारत की एकता को सलाम कर सकते हैं.