गणतंत्र दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश, अपनों को दे इन बेस्ट विसेज के साथ बधाई

गणतंत्र दिवस पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. शुभकामना संदेश के जरिए भारत में गणतंत्र लागू होने की बधाई देते हैं. आपके लिए हम चुनिंदा 10 संदेश लाए हैं जिससे आपका बधाई संदेश शानदार होगा.

By Neha Singh | January 24, 2024 10:02 AM
undefined
गणतंत्र दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश, अपनों को दे इन बेस्ट विसेज के साथ बधाई 2

इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास दिन को पूरे भारत वर्ष में लोग मनाते हैं. इसी दिन आज से 75 साल पहले हमारे देश भारत में संविधान लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है. 26 जनवरी के दिन पूरे देश में जश्न का माहौल बना रहता है. इस दिन को और खास बनाने और देश प्रेम की भावना में सराबोर होने के लिए लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. हम आपको यहां कुछ शुभकामना संदेश बता रहे हैं जो आप देख सकते हैं.

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,

चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

Happy Republic Day 2024

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दे सलामी तू इस तिरंगे को

जिससे तेरी आन बान और शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका

जब तक तुझ में जान है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर

आखिर पा ही लिया आजादी का नगर

आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान

Republic Day wishes 2024

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।

भारत मां के बेटे हैं हम,

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पूछो ज़माने से

कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।

फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

खूबसूरती मेरे वतन की

शान है दिल में तिरंगे की

जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया

भारत मां का दुलार ही जीवन बन गया

Happy Republic Day

Also Read: Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए कैसे खरीदें टिकट, जानें टाइमिंग और कीमत

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Republic Day 2024 Theme: ‘भारत – लोकतंत्र की जननी’ थीम पर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानें इस साल क्या है खास
Exit mobile version