18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day Decoration Ideas : स्कूल को डेकोरेट करें ये 5 स्पेशल अंदाज में, आप भी करें ट्राई

Republic Day Decoration Ideas : यहां हम आपको 5 बेहतरीन और स्पेशल डेकोरेशन आइडियाज दे रहे हैं जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकते हैं. ये आइडियाज न सिर्फ आकर्षक होंगे, बल्कि बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक भी होंगे.

Republic Day Decoration Ideas : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन को खास बनाने के लिए स्कूलों में भव्य सजावट की जाती है. अगर आप भी अपने स्कूल को इस खास दिन के लिए सजाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको 5 बेहतरीन और स्पेशल डेकोरेशन आइडियाज दे रहे हैं जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकते हैं. ये आइडियाज न सिर्फ आकर्षक होंगे, बल्कि बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक भी होंगे:-

– तिरंगे के रंगों से सजावट करें

गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे के रंगों का महत्व सबसे ज्यादा होता है. आप स्कूल की दीवारों, गेट और हॉल को हरियाली, सफेद और नारंगी रंग से सजाएं. दीवारों पर तिरंगे का चित्र बना सकते हैं या फिर रंगीन स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तिरंगे के रंगों से बने फूलों और गुब्बारों से स्कूल की सजावट और भी आकर्षक बनेगी. आप तिरंगे के रंगों में रिबन, कागज के फूल, बैनर और हैंगिंग डेकोरेशन का भी उपयोग कर सकते हैं.

– स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों से सजावट करें

अपने स्कूल को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक तरीके से सजाएं. स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, आदि को बड़े फ्रेम में लगाकर स्कूल के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करें. इससे बच्चों में देशभक्ति का जज़्बा जागेगा और वे स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों को याद करेंगे. इसके अलावा, आप उनके प्रेरक उद्धरण भी लगा सकते है.

यह भी पढ़ें : Republic Day 2025: परेड में रिकॉर्ड संख्या में एनसीसी के कैडेट होंगे शामिल

– प्यारे गणतंत्र दिवस थीम वाले पोस्टर और फ्लैग्स लगाएं

स्कूल के कॉरिडोर और क्लासरूम में गणतंत्र दिवस से संबंधित पोस्टर और फ्लैग्स लगाएं. बच्चों को प्रेरित करने वाले नारे और स्लोगन्स जैसे “समानता की ओर कदम बढ़ाएं”, “देशभक्ति में है ताकत”, “हम सबका भारत” आदि लिखें. इन पोस्टर्स के साथ छोटे-छोटे तिरंगे वाले फ्लैग्स भी लगाकर सजावट को और खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Republic Day Special Recipe : 26 जनवरी के दिन बनाएं ये ट्राई कलर बर्फी, जानें विधि

– हैंडमेड आर्ट और क्राफ्ट से सजावट करें

बच्चों द्वारा बनाई गई हैंडमेड क्राफ्ट चीज़ें सजावट के लिए बेहतरीन होती हैं. बच्चों को तिरंगे से जुड़ी आर्ट और क्राफ्ट जैसे तिरंगा झंडा, देशभक्ति के प्रतीक, कागज से बने फूल और तिरंगे के रंगों में रंगी हुई पत्तियां बनाने के लिए कहें. इनको स्कूल के अलग-अलग हिस्सों में सजाएं, ताकि बच्चों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिले और साथ ही सजावट भी आकर्षक हो.

यह भी पढ़ें  : Speech on Republic Day : 26 जनवरी पर दें 5 मिनट की ये उत्साह से भरी मोटीवेशनल स्पीच

– स्मार्ट लाइट्स का उपयोग करें

अगर आप शाम को या रात को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, तो स्मार्ट लाइट्स का उपयोग करें। तिरंगे के रंगों में लाइट्स लगाने से स्कूल की सजावट और भी खूबसूरत दिखेगी. आप इन लाइट्स को गेट, खिड़कियों, दरवाजों या दीवारों पर सजा सकते हैं. इससे पूरे वातावरण में एक उत्सव का माहौल बनेगा.

यह भी पढ़ें : Republic Day Quotes, Messages: यहां से भेजिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए इन सजावट आइडियाज को अपनाकर आप अपने स्कूल को खूबसूरती से सजा सकते हैं. यह न केवल बच्चों को देशभक्ति की भावना देगा, बल्कि स्कूल में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल भी बनाएगा. इन सजावटों से स्कूल का हर कोना तिरंगे के रंगों और देशप्रेम से भर जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें