Republic Day Hosting Script : गणतंत्र दिवस पर ऐसे शाही अंदाज में करें समारोह की शुरुआत
Republic Day Hosting Script : अगर आप भी इस दिन मंच संचालन करेंगे तो यहां पेश है एक प्रेरक और शानदार स्क्रिप्ट.
Republic Day Hosting Script : गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर अगर आप मंच संचालन करने जा रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन और प्रभावशाली स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद करेंगे. स्कूलों और कॉलेजों में इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इन समारोहों में एंकर का रोल बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर आप भी इस दिन मंच संचालन करेंगे तो यहां पेश है एक प्रेरक और शानदार स्क्रिप्ट.
एंकर 1
“महामहिम मुख्य अतिथि श्री [नाम], हमारे आदरणीय प्रिंसिपल [नाम], सम्माननीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे मित्रों, विद्यालय/संस्था की ओर से मैं आपको हृदय से स्वागत करता हूं. आज हम गणतंत्र दिवस के इस पवित्र अवसर को मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं.”
एंकर 2
“आपकी उपस्थिति ने हमारे इस समारोह को और भी गरिमामय बना दिया है. आइए हम सभी मिलकर इस दिन को यादगार बनाएं और हमारे देश की स्वतंत्रता, एकता और समृद्धि का जश्न मनाएं”.
एंकर 1
“आज हमारा देश अपनी स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है. गणतंत्र दिवस हमारे देश की एकता, स्वतंत्रता और गर्व का प्रतीक है. इस खास अवसर पर हम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान करें और इस पवित्र पल को और भी खास बनाएं.
(राष्ट्रगान)
यह भी पढ़ें : Republic Day Speech : 26 जनवरी को बनाएं और भी ज्यादा खास, अनोखे अंदाज में दें एक स्पीच
एंकर 2
“धन्यवाद! अब मैं मुख्य अतिथि से अनुरोध करता हूं कि वे कृपया दीप प्रज्वलित करके हमारे कार्यक्रम का शुभारंभ करें.”
(दीप प्रज्वलन)
एंकर 1
“अब मैं इस शुभ अवसर पर हमारे प्रधानाचार्य/मुख्य अतिथि से मंच पर आने का आग्रह करता हूं, ताकि वे इस विशेष अवसर पर अपने प्रेरणादायक विचार हमारे साथ साझा कर सकें.”
(प्रधानाचार्य/मुख्य अतिथि का भाषण)
एंकर 2
“गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम आपके सामने कई रोमांचक और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जो इस दिन को और भी यादगार बना देंगे. इन कार्यक्रमों में भारत की संस्कृति, समृद्ध इतिहास और प्रेरक विचारों का जश्न मनाया जाएगा.
Also Read : Republic Day Speech : गणतंत्र दिवस पर इस तरह दें भाषण, हर कोई बन जाएगा आपका फैन
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी