Republic Day Outfits Ideas: 26 जनवरी को हि भारत का संविधान लागू हुआ था. और इस साल हम 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहें हैं. इस दिन का इंतजार सबको बेसब्री से होता है क्योंकि, इस दिन हर कोई खुद को तिरंगा के रंग में रंग देता है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, संस्था हर जगह तिरंगा हि दिखाई देता है. इस दिन हर कोई तिरंगा लूक कैरी करता है और देशभक्ति के भावना में रंग जाता है. लेकिन इनसब के बिच महिलाओं कि चिंता आउटफिट्स को लेकर बढ़ जाति है, ऐसे में अगर आप अपने आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज हैं और थोड़ा अलग दिखना चाहती हैं, तो आप इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स को कैरी कर सकती हैं.
सारा अली खान का शरारा लुक
इस गणतंत्र दिवस पर आप सिम्पल कुर्ती पहनने के बजाय सारा अली खान का शरारा लूक कैरी कर सकती हैं. आप व्हाइट शरारा सेट के साथ तिरंगा रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यह आपको ट्रेडिशनल और एसथेटिक लुक देगा साथ हि आप सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं.
रिपब्लिक डे से जुड़े ट्रेडिंग खबरों को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Republic Day Speech : गणतंत्र दिवस पर दे सकते है ये शानदार स्पीच, लोग करेंगे बेहद तारीफ
जाह्नवी कपूर का सिंपल और एलिगेंट लुक
जाह्नवी कपूर का यह लूक काफी सिम्पल और सोबर है. अगर आप गणतंत्र दिवस के दिन ज्यादा ताम झाम नही करना चाहती हैं तो ये लूक कैरी कर सकती हैं. व्हाइट ग्रीन प्रिंटेड कुर्ती सेट के साथ ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं, जो आपको एलिगेंट लुक देगा.
आलिया भट्ट का साड़ी लुक
अगर आप इस रिपब्लिकिक डे साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आलिया का ये साड़ी लुक कैरी कर सकती हैं. इसके लिए आप व्हाइट ब्लू या तिरंगे कलर में प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैँ. ये आपको ट्रेडिशनल और सबसे अलग लूक देगा साथ हि आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2025 Best Wishes : गणतंत्र दिवस पर भेजें यहां से शुभकामनाएं
उर्वशी रौतेला का अनारकली लुक
उर्वशी रौतेला अपने लुक्स से फैंस को काफी इंप्रेस करती हैं. आप इस रिपब्लिक डे के खास मौके पर उर्वशी का अनारकली लुक कैरी कर सकती हैं. आप व्हाइट, ऑरेंज शेड के मिक्स अनारकली फ्रॉक सूट के साथ ग्रीन ट्राउजर और तिरंगा रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यह लूक आपको सबसे अलग दिखने में मदद कस सकता है.
यह भी पढ़ें: Republic Day Speech : गणतंत्र दिवस पर इस तरह दें भाषण, हर कोई बन जाएगा आपका फैन