Republic Day Poems : गणतंत्र दिवस भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जब 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. यह दिन हम सभी के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है, क्योंकि इस दिन को मनाने से हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का अहसास होता है.गणतंत्र दिवस का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की शक्ति को सम्मानित करना है, यहां से चुन लीजिये एक प्यारी सी कविता:-
- गणतंत्र दिवस पर कविता
आज़ादी की राह में हमने,
कितनी नज़रे खो दीं
गणतंत्र दिवस का संदेश,
हर दिल में जोड़ी जाएं।
संविधान की ताकत से,
सपने हमारे रंग लाए
सभी एक साथ चलें हम,
भारत को ऊचाईयों तक पहुचाएं
यह भी पढ़ें : Republic Day 2025 Best Wishes : गणतंत्र दिवस पर भेजें यहां से शुभकामनाएं
- गणतंत्र का पर्व
आज का दिन है खास,
भारत का हो सम्मान
हम सब मिलकर मनाएं,
गणतंत्र दिवस का महापर्व महान
संविधान की शक्ति से,
हम आगे बढ़े हर राह,
भारत की एकता और अखंडता,
रहे हमेशा संजीवित और वाह
यह भी पढ़ें : Republic Day Speech : 26 जनवरी के दिन दें स्कूल में ये दमदार स्पीच, सुनके सब होंगे मोटिवेट
- स्वतंत्रता की ताकत
गणतंत्र दिवस का दिन आया,
हर दिल में उमंग समाया
संविधान से शक्ति मिलती है,
हम सबको जोड़ने का ख़्वाब लाया
भारत में हर रंग, हर जाति,
मिलकर रचे इतिहास की बात
गणतंत्र दिवस की बधाई हो,
हमारे देश को मिले हर आशीर्वाद
यह भी पढ़ें : Republic Day Cake Recipe : फेमिली और फ्रेंड्स को बनाकर खिलाएं ये ट्राई कलर केक, जानें विधि
- संविधान का सम्मान
गणतंत्र दिवस आया है,
संविधान का मान बढ़ाया है
हम सब मिलकर इस दिन को,
हर दिल में गूंज उठाएं हैं
हर एक भारतीय का सपना,
समाज में हो समानता,
गणतंत्र दिवस पर शपथ लें हम,
देश के लिए हो निष्ठा और वफ़ा
यह भी पढ़ें : Republic Day Best Shayari : गणतंत्र दिवस पर भेजें यहां से शायरीयां, भेजिए
यह भी पढ़ें : Republic Day Latest Quotes : ये खास कोट्स के जरिए भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं