Republic Day Quotes, Messages, Wishes 2025 : 26 जनवरी के दिन भेजें ये खास अंदाज में शुभकामनाएं
Republic Day Quotes, Messages, Wishes 2025 : रिपब्लिक डे हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का सम्मान करने के साथ-साथ अपने देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा देता है, यहां खास रिपब्लिक डे शुभकामनाएं दी जा रही हैं, जिन्हें आप 26 जनवरी के दिन भेज सकते हैं.
Republic Day Quotes, Messages, Wishes 2025 : रिपब्लिक डे भारत का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन हमारे संविधान को लागू किया गया था, जिससे भारत एक संप्रभु गणराज्य बन. यह दिन हमारी स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों की याद दिलाता है. रिपब्लिक डे हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का सम्मान करने के साथ-साथ अपने देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा देता है, यहां खास रिपब्लिक डे शुभकामनाएं दी जा रही हैं, जिन्हें आप 26 जनवरी के दिन भेज सकते हैं:-
- “हमारे महान संविधान को अपनाने के दिन की शुभकामनाएं. जय हिन्द”
- “रिपब्लिक डे के इस खास मौके पर, हम सब मिलकर अपने देश की उन्नति और समृद्धि की कामना करते हैं. जय भारत”
यह भी पढ़ें : Republic Day Speech : 26 जनवरी पर दें ये मोटीवेशनल स्पीच, रुकेंगी नहीं तालीयां
- “26 जनवरी के दिन हमारे संविधान की ताकत को सलाम. हर भारतीय को इस महान दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं”
- “देश की आज़ादी और एकता के प्रतीक रिपब्लिक डे पर, हम सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ें. हैप्पी रिपब्लिक डे”
- “आज़ादी का असली मतलब समझें, अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं, रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe : 26 जनवरी पर बनाएं ये तीन रंग वाले पेड़े, जानें आसान विधि
- “रिपब्लिक डे के इस दिन, हम अपने देश के संविधान और हर नागरिक के अधिकारों का सम्मान करते हैं. जय हिन्द”
- “हमारी स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रतीक रिपब्लिक डे है, इस दिन को गर्व और हर्ष के साथ मनाएं”
यह भी पढ़ें : Republic Day Decoration Ideas : स्कूल को डेकोरेट करें ये 5 स्पेशल अंदाज में, आप भी करें ट्राई
- “देश के महान संविधान के इस विशेष दिन पर, हम सब मिलकर अपने राष्ट्र के लिए समर्पित हों. हैप्पी रिपब्लिक डे”
- “रिपब्लिक डे के इस शुभ अवसर पर, हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि और भारत को प्रगति की शुभकामनाएं”
- “26 जनवरी का दिन हमें हमारे संविधान और अधिकारों की याद दिलाता है. इस खास दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं”
- “रिपब्लिक डे पर हम सब मिलकर अपने देश को और भी महान बनाएंगे. जय हिन्द”
यह भी पढ़ें : Republic Day Quotes : 26 जनवरी पर भेजें ये खास और फेमस कोट्स
- “आओ इस रिपब्लिक डे पर हम एक साथ संकल्प लें कि हम अपने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे”
- “रिपब्लिक डे पर सभी भारतीयों को दिल से शुभकामनाएं, हम सब मिलकर अपने देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाएंगे”
यह भी पढ़ें : Republic Day Special Recipe : 26 जनवरी के दिन बनाएं ये ट्राई कलर बर्फी, जानें विधि
- “हमारा संविधान हमारी ताकत है, इस रिपब्लिक डे पर हम अपने देश के लिए और भी गर्व महसूस करें”
यह भी पढ़ें : Speech Idea on Republic Day: 26 जनवरी पर दें 5 मिनट की ये उत्साह से भरी मोटीवेशनल स्पीच
- “26 जनवरी का दिन हम सबके लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है. रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं”