Republic Day Recipe : 26 जनवरी के खास मौके पर सबको खिलाएं बेसन की मीठी बूंदी, जानें विधि

Republic Day Recipe : इस गणतंत्र दिवस पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस मीठी बूंदी का आनंद लें और देशभक्ति के इस खास दिन को और भी मीठा बनाएं, जानें आसान विधि.

By Ashi Goyal | January 19, 2025 8:47 PM

Republic Day Recipe : गणतंत्र दिवस एक ऐसा खास दिन है जब हम अपनी देशभक्ति और सांस्कृतिक धरोहर को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन खास भोजन तैयार करना और परिवार के साथ इसे साझा करना हमारी परंपरा का हिस्सा है. यदि आप इस गणतंत्र दिवस पर कुछ मीठा और टेस्टी बनाने का सोच रहे हैं, तो बेसन की मीठी बूंदी एक अच्छी चोइस हो सकती है. यह टेस्टी, हल्की और बनाने में भी आसान है. आइए, जानते हैं इस स्वादिष्ट मिठाई की विधि :-

– सामग्री

बेसन – 1 कप

पानी – ½ कप (गाढ़ा घोल बनाने के लिए)

घी – तलने के लिए

चीनी – 1 कप

पानी – ½ कप (चाशनी बनाने के लिए)

इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच

केसर – 1 चुटकी (अगर आप रंग देना चाहते हैं)

कटे हुए पिस्ता और बादाम – सजावट के लिए

यह भी पढ़ें :  Republic Day Quotes, Messages, Wishes 2025 : 26 जनवरी के दिन भेजें ये खास अंदाज में शुभकामनाएं

– विधि

– चाशनी तैयार करें

सबसे पहले, एक पैन में 1 कप चीनी और ½ कप पानी डालकर उबालें. जब चीनी पूरी तरह घुल जाए और मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो उसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिला लें. चाशनी तैयार होने के बाद उसे एक तरफ रख दें.

– बूंदी का घोल बनाएं

एक बड़े बर्तन में बेसन डालकर उसमें धीरे-धीरे पानी डालें और एक गाढ़ा घोल तैयार करें. ध्यान रहे कि घोल बिल्कुल चिकना हो, ताकि बूंदी अच्छी तरह से बने. आप घोल में थोड़ी सी इलायची पाउडर भी मिला सकते हैं ताकि बूंदी में एक अच्छा स्वाद आए.

यह भी पढ़ें : Republic Day Speech : 26 जनवरी को बनाएं और भी ज्यादा खास, अनोखे अंदाज में दें एक स्पीच

– बूंदी तलें

अब एक कढ़ाई में घी गरम करें. जब घी गरम हो जाए, तो बूंदी बनाने के लिए एक बूंदी झारा लें और उसमें घोल डालकर तलें. झारे के ऊपर से घोल को धीरे-धीरे घुमाते हुए बूंदी तलें. बूंदी हल्की सुनहरी और कुरकुरी होनी चाहिए.

– बूंदी को चाशनी में डालें

तली हुई बूंदी को तुरंत चाशनी में डालें और अच्छे से मिला लें. बूंदी को चाशनी में 5-6 मिनट तक डुबोकर रखें ताकि वह पूरी तरह से चाशनी को सोख ले.

– सजावट करें

तैयार बूंदी को एक प्लेट में निकालें और ऊपर से कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजा लें. यह बूंदी अब खाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें :  Republic Day Decoration Ideas : स्कूल को डेकोरेट करें ये 5 स्पेशल अंदाज में, आप भी करें ट्राई

– नोट

  • आप इस बूंदी को हल्का सा रंगीन भी बना सकते हैं, इसके लिए चाशनी में कुछ केसर या खाने वाले रंग का उपयोग कर सकते हैं.
  • ध्यान रहे कि बूंदी को अधिक समय तक चाशनी में न डुबोएं, वरना वह बहुत मुलायम हो सकती है.
  • आप इसे ठंडा करके भी सर्व कर सकते हैं, यह स्वाद में और भी बढ़िया लगेगी.

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe: 26 जनवरी के दिन घर पर बनाएं ये ट्राई कलर पुलाव, जानें आसान विधि


बेसन की मीठी बूंदी एक बहुत ही स्वादिष्ट और पारंपरिक मिठाई है, जिसे आप गणतंत्र दिवस जैसे खास मौके पर बना सकते हैं. यह मिठाई न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है. इस गणतंत्र दिवस पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस मीठी बूंदी का आनंद लें और देशभक्ति के इस खास दिन को और भी मीठा बनाएं.

Next Article

Exit mobile version