Republic Day Recipe : ब्रेकफास्ट में बना सकते है ट्राई कलर सैंडविच, जानें आसान विधि

Republic Day Recipe : गणतंत्र दिवस भारत का एक बहुत ही खास दिन है, जब पूरे देश में देशभक्ति की भावना होती है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने ब्रेकफास्ट में ट्राई कलर सैंडविच बना सकते हैं, जानें विधि

By Ashi Goyal | January 20, 2025 7:47 PM
an image

Republic Day Recipe : गणतंत्र दिवस भारत का एक बहुत ही खास दिन है, जब पूरे देश में देशभक्ति की भावना होती है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने ब्रेकफास्ट में ट्राई कलर सैंडविच बना सकते हैं. तिरंगे के रंगों को दिखाते हुए यह सैंडविच न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इस दिन के महत्व को भी दिखाता है। तो चलिए, जानते हैं ट्राई कलर सैंडविच बनाने की आसान विधि : –

– सामग्री

सफेद ब्रेड स्लाइस – 6 (3 सैंडविच के लिए)

पत्तागोभी – 1 कप (कद्दूकस की हुई)

गाजर – 1 (कद्दूकस की हुई)

खीरा – 1 (पतला कटा हुआ)

पनीर – 100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)

हरी चटनी – 2 से 3 बड़े चम्मच

टमाटर – 1 (पतला कटा हुआ)

मटर – 1/2 कप (उबली हुई)

काली मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून

नमक – स्वाद अनुसार

मक्खन या तेल – 2 से 3 टेबल स्पून

यह भी पढ़ें  :  Republic Day Speech : 26 जनवरी को बनाएं और भी ज्यादा खास, अनोखे अंदाज में दें एक स्पीच

– विधि

स्टेप 1: ब्रेड को टोस्ट करें

सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस को हल्का सा टोस्ट करें. इसके लिए तवा या ग्रिल पैन का इस्तेमाल करें. ब्रेड को दोनों तरफ से हल्का गोल्डन और क्रिस्पी होने तक टोस्ट करें..

स्टेप 2: रंगीन फिलिंग तैयार करें

नारंगी फिलिंग: गाजर और टमाटर को मिक्स करके नारंगी रंग की फिलिंग तैयार करें. इसके लिए आप थोड़ी सी काली मिर्च भी डाल सकते हैं.

सफेद फिलिंग: पनीर को एक बाउल में डालें और उसमें नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाकर मिक्स करें। यह सफेद रंग की फिलिंग होगी.

हरा फिलिंग: हरी चटनी को पत्तागोभी और मटर के साथ मिला कर हरी फिलिंग तैयार करें.

स्टेप 3: सैंडविच को बनाएं

अब टोस्ट किए गए ब्रेड के स्लाइस पर सबसे पहले नारंगी फिलिंग लगाएं. फिर उसके ऊपर सफेद फिलिंग लगाएं और अंत में हरी फिलिंग डालें.

यह भी पढ़ें  :  Speech Idea On Republic Day : ये 10 लाइन की स्पीच जो बनाएगी गणतंत्र दिवस को बेहद खास

इस प्रकार से आपको तीन रंगों की फिलिंग ब्रेड पर लगानी है, ताकि यह तिरंगे जैसा दिखे.

अगर चाहें तो ऊपर से एक और टोस्टेड ब्रेड स्लाइस रख सकते हैं, ताकि सैंडविच तैयार हो जाए..

स्टेप 4: सैंडविच को काटें और सर्व करें

सैंडविच को त्रिकोण आकार में काटें, ताकि यह तिरंगे के जैसा दिखे. इसे साइड में खीरे या सलाद के साथ सर्व करें.

– टिप्स

आप अपनी पसंद के हिसाब से फिलिंग में बदलाव कर सकते हैं, जैसे उबला हुआ आलू, टमाटर, या सलाद भी डाल सकते हैं.

अगर आप इसे हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो सफेद ब्रेड की बजाय ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सैंडविच को और टेस्टी बनाने के लिए उसमें मक्खन या चीज भी डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें  : Republic Day Shayari 2025: शायरीयों के जरिए भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें  :  Republic Day Decoration Ideas : स्कूल को डेकोरेट करें ये 5 स्पेशल अंदाज में, आप भी करें ट्राई

गणतंत्र दिवस पर ट्राई कलर सैंडविच न केवल एक स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट विकल्प है, बल्कि यह आपके देशभक्ति के जज़्बे को भी दर्शाता है. इस तरह से आप अपनी सुबह को खास बना सकते हैं और इस दिन को पूरी तरह से उत्साही तरीके से मना सकते हैं.

Exit mobile version