18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day Speech : गणतंत्र दिवस पर इस तरह दें भाषण, हर कोई बन जाएगा आपका फैन

Republic Day Speech : आज हम आपको ऐसे भाषण के बारे में बताएंगें जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और तालियों की गूंज के साथ अपनी प्रस्तुति को यादगार बना सकते हैं.

Republic Day Speech : गणतंत्र दिवस देश की आजादी और लोकतंत्र की स्थापना का प्रतीक है जिसे हम हर साल धूमधाम से मनाते हैं. यह दिन न केवल हमारे संविधान की अहमियत को याद दिलाता है बल्कि हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी समझ देता है. यदि आप इस गणतंत्र दिवस पर अपने स्कूल या कॉलेज में भाषण देने जा रहे हैं, तो यह एक शानदार अवसर है अपनी विचारधारा और प्रेरणा को साझा करने का. आज हम आपको ऐसे भाषण के बारे में बताएंगें जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और तालियों की गूंज के साथ अपनी प्रस्तुति को यादगार बना सकते हैं.

गणतंत्र दिवस पर शार्ट स्पीच

“तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिल का यही तो स्वाभिमान है,
यही गंगा, यही हिमालय, यही हिन्द की जान है,
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है.”

मैं (आपका नाम) आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं. आज का यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. 26 जनवरी 1950 को हमारे संविधान का लागू होना हमें एक स्वतंत्र और गणतांत्रिक देश बनने का गौरव प्रदान करता है. संविधान ने हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता के अधिकार दिए हैं.यह दिन हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी याद दिलाता है.आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक है. हम विभिन्न धर्मों, जातियों, और संस्कृतियों के बावजूद एकजुट रहते हैं. आइए हम इस दिन को याद करते हुए अपने कर्तव्यों को समझें और अपने देश को और भी महान बनाने के लिए कार्य करें.

धन्यवाद! जय हिंद!

गणतंत्र दिवस पर शार्ट स्पीच – 2

नमस्कार आदरणीय शिक्षकगण, माता-पिता और मेरे प्यारे मित्रों. मेरा नाम (आपका नाम) है और मैं (आपकी कक्षा) का विद्यार्थी हूं. आज मैं अपने देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ शब्द कहना चाहता हूं. यह दिन हमारे संविधान के लागू होने की याद दिलाता है जो हमारे देश का सर्वोच्च कानून है और हमें स्वतंत्रता, समानता और न्याय का अधिकार देता है. गणतंत्र दिवस का यह दिन हमें यह सिखाता है कि हम सभी एक ही देश के नागरिक हैं और हमें एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखना चाहिए.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह हर तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है.

धन्यवाद! जय हिंद!

यह भी पढ़ें  : Republic Day Speech : 26 जनवरी को बनाएं और भी ज्यादा खास, अनोखे अंदाज में दें एक स्पीच

गणतंत्र दिवस पर शार्ट स्पीच – 3

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय/महोदया, माननीय मुख्य अतिथि महोदय/महोदया, पूज्य माता-पिता और मेरे प्यारे मित्रों, मेरा नाम (आपका नाम) है और मैं (आपकी कक्षा) का विद्यार्थी हूं. आज मैं गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर अपने विचार रखने के लिए आपके सामने उपस्थित हुआ हूं.

आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था.यह दिन हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ जो हमें एक स्वतंत्र और गणतांत्रिक देश के रूप में परिभाषित करता है. संविधान की रचना प्रक्रिया में डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था और जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे महान नेताओं ने भी इस प्रक्रिया में अपना योगदान दिया था. आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक है. गणतंत्र दिवस का यह अवसर हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें.

धन्यवाद! जय हिंद!

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें