13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा में प्रवेश के लिए कोविड-19 टीके लगवाने की अनिवार्यता हो सकती है खत्म, इन पर रहेगी पाबंदिया

कनाडा में प्रवेश के लिए कोविड-19 टीके लगवाने की अनिवार्यता जल्द ही समाप्त हो सकती है. कनाडा की तरह ही अमेरिका भी 30 सितंबर तक देश में प्रवेश के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाने की अनिवार्यता खत्म कर देगा.

कनाडा सरकार (Government of Canada) देश में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कोविड-19 (covid-19) टीके लगवाने की अनिवार्यता सितंबर के अंत तक समाप्त कर सकती है. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. बताएं आपको कि अमेरिका की तरह ही कनाडा में भी अभी सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति है, जिनका कोविड-19 रोधी टीकाकरण (anti-covid-19 vaccination) हो चुका है. हालांकि, फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि क्या कनाडा की तरह ही अमेरिका भी 30 सितंबर तक देश में प्रवेश के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाने की अनिवार्यता खत्म कर देगा.

सितंबर के अंत तक हो सकता है फैसला

अधिकारी ने कहा कि अंतिम मंजूरी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) को देनी है, लेकिन सरकार टीकाकरण की अनिवार्यता खत्म करने के साथ ही हवाईअड्डों पर यात्रियों की कोविड-19 जांच भी बंद करने का मन बना चुकी है. अधिकारी के मुताबिक, सितंबर के अंत तक कनाडा में प्रवेश के बाद ‘अराइवकैन’ ऐप पर सभी जानकारी साझा करने की अनिवार्यता को भी खत्म करने की योजना है.

Also Read: Cancer Risk: दुनियाभर में 50 साल से कम उम्र के लोगों में कैंसर का खतरा बढ़ रहा है- क्यों?
इन खिलाड़ियों के प्रवेश की अनुमति नहीं

उन्होंने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कनाडा सरकार(Government of Canada) टीका न लगवाने वाले बेसबॉल खिलाड़ियों (baseball players) सहित अन्य एथलीटों को भी देश में खेलने की अनुमति दे सकती है. अभी ऐसे खिलाड़ियों को कनाडा में प्रवेश की इजाजत नहीं है. उन्हें वर्तमान में सीमा पर कनाडा में प्रवेश (enter canada) करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. ओटावा में पार्टी के सदस्यों से सबसे बड़ी तालियां पियरे पोइलीवरे को मिली जब उन्हें पार्टी के नेता के रूप में पेश किया गया था जब उन्होंने अराइवकैन ऐप को खत्म करने का वादा किया था. (भाषा इनपुट)

Also Read: Raju Srivastava Death Reason: राजू श्रीवास्तव के मौत का कारण कहीं Exercise तो नहीं, जानें ये जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें