1954 बैच के दोस्तों के Reunion में दिखी जिंदादिली, इस गाने पर लगाए दादी ने ठुमके, Video Viral

Viral Video of Reunion of 1954 Batch: 1954 बैच के छात्रों की उनके स्कूल स्कूल रीयूनियन में 'जीना इसी का नाम है' गाने पर पर डांस करने की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वीडियो में कुछ बुजुर्ग (Class 10th friends 1954 batch dance video) लोग डांस करते दिख रहे हैं.

By Shaurya Punj | June 23, 2023 12:07 PM

Viral Video of Reunion of 1954 Batch: इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें 1954 बैच के छात्रों की उनके स्कूल रीयूनियन में ‘जीना इसी का नाम है’ गाने पर लोग थिरकते दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो में 69 साल बाद अपने स्कूल के दोस्तों से मिलने के बाद इन रिटायर्ड लोगों में जवानी इस कदर फूट रही कि पूछिए मत.

जानें क्या है वायरल वीडियो में

ट्विटर अकाउंट @Mumbaikhabar9 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो पुणे का है. वीडियो में कुछ बुजुर्ग (Class 10th friends 1954 batch dance video) लोग डांस करते दिख रहे हैं. दरअसल, ये 1954 में दसवीं पास किए छात्र-छात्राओं का रीयूनियन है. उनके बीच एक बुजुर्ग महिला है जो साड़ी पहने है और सिर पर हैट लगाए है. उसके साथ कुछ और बुजुर्ग औरतें और एक बुजुर्ग शख्स गाने पर डांस कर रहा है. करीब 70 साल बाद हुए इस समारोह में जब सारे दोस्त साथ में मिले तो उनके बीच बेहद खुशी का पल देखने मिला. सब एक साथ मिलकर नाचने गाने लगे.

क्या खास है वीडियो में

क्लिप में, कुछ बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को मशहूर राज कपूर के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके पीछे कुछ महिलाओं को ट्रैक गाते हुए देखा जा सकता है. यह रीयूनियन कक्षा 10 के छात्रों के 1954 बैच का है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 26 लाख लोगों ने देखा और 4 हजार लोगों ने लाइक किया है.जबकि हजारों लोगों ने कमेंट कर इस दोस्ती की मिशाल दी.

Next Article

Exit mobile version