11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Glowing skin: चावल से पाएं चमकता चेहरा और बेदाग निखार जो लोगों को करेगा हैरान, जानिए कैसे

Glowing skin: चावल से पाएं निखरी और दमकती स्किन, जानिए चावल के फायदे और घरेलू नुस्खे से तैयार की गई फैस पैक, स्क्रब और टोनर के अनगिनत फायदे जब आप इस होम रिमेडी का इस्तेमाल थोड़े दिन तक करेंगे. तब लोग पूछेंगे आपकी निखरी स्किन राज

Glowing skin: चावल जो लगभग हम सभी के किचन में रखा होता है. यही चावल आपकी स्किन में निखार लाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. इसका इस्तेमाल करके है आप अपने चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते हैं. यह हमारे खाने का हिस्सा होते के साथ ही हमारे स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. सुंदरता को बढ़ाने के लिए चावल का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. इसमें कई गुणकारी तत्व होते हैं. जैसे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन जो स्किन के लिए बहुतलाभकारी होते हैं. यह आपकी स्किन को दमकता और चमकता हुआ बना देंगे. देर किस बात की हमारे साथ इस आर्टिकल में जाने की चावल का इस्तेमाल कैसे करें और अपनी खूबसूरती में चार चांद कैसे लगाएं.

चावल का फेस पैक है खूबसूरती बढ़ाने के लिए है सबसे बेहतरीन

चावल का फेस पैक बनाएं इसके लिए चावल के पाउडर को दही या दूध के साथ मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक को लगाने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और स्किन में नयी चमक आती है.

चावल और गुलाबजल का टोनर से पाएं खिला – खिला निखार

चावल के पानी में गुलाबजल मिलाकर एक टोनर तैयार कर के रख लें. इसे स्प्रे बोतल में भर लें और दिन में एक-दो बार चेहरे पर छिड़कें. ये आपकी स्किन फ्रेस और तरोताजा रखता है और आपको दिनभर एक निखरी हुई स्किन का एहसास देता है.

चावल और शहद का स्क्रब चेहरे को देगा बेदाग निखार

एक चम्मज चावल के आटे में थोड़ा शहद मिलाकर स्क्रब बना लें. 3 मिनट लगा रहने दे. इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे चेहरे की गंदगी दूर होंगी, आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी. इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगाएं.

चावल के पानी से चेहरा धोएं

चावल का पानी, स्किन की सफाई और उसे चमकदार बनाने के लिए अच्छा उपाय है. चावल को पानी में भिगोकर उसका पानी निकालें लें. इस पानी से दिन में दो बार चेहरा धोएं. इससे स्किन पर मौजूद गंदगी हटेगी और स्किन को नेचुरल ग्लो मिलेगी.

ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Also Read: Natural Face Glow: चेहरे की चमक देख लोग रह जाएंगे हैरान रात को भिगोकर रखें और सुबह उठकर खाएं ये चीजें

Also Read: Skincare Tips: सर्दियों में एरिया लगी है फटने तो दादी – नानी के नुस्खे आएंगे काम, नहीं करनी पड़ेगी पॉकेट ढ़िली

Also Read: Diwali skin care: इस दिवाली आपके चेहरे की चमक और घरेलू नुस्खों के राज, लोगों को करेंगे हैरान

Also Read:  Skin care tips: आपका चेहरा बोलेगा आपकी सेहत की कहानी, स्किन केयर और आत्मविश्वास बढ़ाने के आसान तरीके

क्या चावल से चेहरे की चमक बढ़ाई जा सकती है?

हां, चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स स्किन को गहराई से पोषण देकर उसे निखारते हैं. चावल का पानी, फेस पैक और स्क्रब स्कित की अशुद्धियों को हटाकर उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं.

चेहरे के लिए चावल का पानी कैसे फायदेमंद है?

चावल का पानी स्किन को साफ और हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन में चमक और नमी बनी रहती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देते हैं और उसे कोमल बनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें