Rice Water for Skin: चावल का पानी चेहरे पर कैसे लगाएं, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए

Rice Water for Skin: चावल का पानी चेहरे पर कैसे लगाएं और इसके फायदों के बारे में आज हम इस लेख के जरिए ब्यूटी एक्सपर्ट से जानेंगे...

By Shweta Pandey | May 14, 2024 6:35 PM

Rice Water for Skin: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो चावल का पानी लगाना शुरू कर दें. दरअसल चावल के पानी में विटामिन्स फाइबर, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी जरूरी है. चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग से जानते हैं स्किन पर चावल का पानी कैसे लगाएं और इसके फायदे…

चावल का पानी चेहरे पर कैसे लगाएं

चेहरे पर आप चावल का पानी कई तरीके से लगा सकते हैं. पहला तरीका यह है कि चावल का पानी लें और उसे रूई में डालकर अपने फेस पर लगाएं. या फिर चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसे कम से कम 20 मिनट तक ऐसे ही रखे रहें. इसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. इससे आपका फेस ग्लो करेगा साथ ही स्किन अंदर से साफ हो जाएगा.

ग्लोइंग स्किन के लिए

चावल के पानी से अगर आप चेहरा धोते हैं तो इससे आपका स्किन ग्लो करेगा. इतना ह नहीं इसमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट आपके चेहरो को नेचुरल तरीके से साफ करेगा. बस आपको रोजाना इसे अपने फेस पर लगाना होगा.

Also Read: हमेशा दिखना चाहते हैं यंग एंड फ्रेश? डायट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

स्किन का रंग निखारने में

चावल का पानी में एस्कॉर्बिक एसिड होता है जिसे फेस पर लगाने से काले धब्बों और दाग को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही खूबसूरत स्किन पाने में चावल का पानी काफी मदद करता है.

झुर्रियां करें कम

चावल के पानी में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन में कोलेजन को बूस्ट करता है इसके लगाने से त्वचा में नमी पैदा होती है और स्किन पर झुर्रियां खत्म होती है. अगर आप चाहती हैं को झुर्रियां कम हो जाएं तो रोजाना चावल का पानी फेस पर लगाएं.

Also Read: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए बुढ़ापे में यंग दिखना है तो चेहरे पर लगाएं ये होममेड पैक

Next Article

Exit mobile version