Wooden Comb for Instant Hair Growth: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिये बेहद उपयोगी है वुडन कोम्ब
Wooden Comb for Instant Hair Growth:लकड़ी की कंघी से बालों की ग्रोथ तेज करें! जानिए 3 सही तरीके, जो आपके बालों को घना और मजबूत बनाएंगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/wooden-comb-1024x683.png)
Wooden Comb for Instant Hair Growth: घने और लंबे बालों की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन बालों की सही देखभाल न करने से उनकी ग्रोथ रुक जाती है. केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और गलत हेयर केयर रूटीन बालों को कमजोर बना सकते हैं. ऐसे में प्राकृतिक तरीकों को अपनाना सबसे बेहतर होता है. लकड़ी की कंघी (Wooden Comb) का इस्तेमाल न केवल बालों को मजबूत बनाता है, बल्कि यह स्कैल्प को स्वस्थ रखकर हेयर ग्रोथ को भी तेज करता है.
Benefits of Using Wooden Comb: लकड़ी की कंघी (Wooden Comb ) का सही इस्तेमाल करने के 3 तरीके, जिससे आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे.
1. बालों में अच्छे से ऑयल लगाकर करें कंघी
Wooden Comb से सिर में मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है. जब आप तेल लगाकर कंघी करते हैं तो तेल स्कैल्प में अच्छी तरह से अब्जॉर्ब हो जाता है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है.
- कैसे करें इस्तेमाल?
नारियल, बादाम या आंवले का तेल हल्का गुनगुना करें.
उंगलियों से स्कैल्प में हल्की मसाज करें.
अब लकड़ी की कंघी से बालों में धीरे-धीरे कंघी करें.
2. हमेशा गीले बालों में लकड़ी की कंघी का करें इस्तेमाल
गीले बालों में प्लास्टिक की कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते हैं, क्योंकि प्लास्टिक की कंघी में स्टेटिक चार्ज उत्पन्न होता है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं. जबकि लकड़ी की कंघी (Wooden Comb) से कंघी करने पर बाल कम टूटते हैं और उनकी ग्रोथ बेहतर होती है.
- कैसे करें इस्तेमाल?
बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों में ही कंघी करें.
पहले चौड़े दांतों वाली लकड़ी की कंघी से बाल सुलझाएं.
इसके बाद नार्मल कंघी का इस्तेमाल करें.
3. रोजाना 5 मिनट स्कैल्प मसाज के साथ करें कंघी
रोजाना बालों की सही तरीके से कंघी करना भी बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है. Wooden Comb से रोजाना 5 मिनट तक बालों में मसाज करने से बाल मजबूत और घने बनते हैं.
- कैसे करें इस्तेमाल?
सिर के अगले हिस्से से कंघी शुरू करें और पीछे की तरफ ले जाएं.
हल्के हाथों से कंघी चलाएं, ज्यादा जोर न दें.
इससे स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ेगा और बालों की ग्रोथ तेज होगी.
Wooden Comb बालों की देखभाल के लिए एक बेहतरीन उपाय है. यह स्कैल्प को हेल्दी रखती है, बालों को टूटने से बचाती है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाती है. अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो रोजाना लकड़ी की कंघी का सही तरीके से इस्तेमाल करें.
Also Read: Linseed Hair Mask: अगर अभी तक ट्राइ नहीं किया तो अब करें ये अलसी हेयर मास्क
Also Read: Egg masks for hair: बालों में अंडा लगाने से पहले जानें यह है खास तरीका जिससे नहीं आएगी बदबू