16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rihanna: कभी भारत सरकार पर उठाये थे सवाल, आज देश की कर रही तारीफ, जानें पूरा मामला

Rihanna: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बड़े चेहरे शामिल हुए. इन्हीं में से एक रिहाना भी थीं. उन्होंने इस इवेंट के दौरान अपनी गीतों से लोगों का दिल जीता। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ही समय पहले रिहाना अपने एक ट्वीट के चलते भारत में काफी चर्चे में रही थी? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

Rihanna in India: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में दुनियाभर से कई बड़े सितारे शामिल होने भारत आये. इन्हें में से एक नाम रिहाना का भी था. रिहाना ने भी इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में अपनी परफॉरमेंस के जरिये मौजूद लोगों का दिल जीता. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ ही समय पहले रिहाना अपने एक ट्वीट के चलते भारत में काफी चर्चा में रहीं थी. दरअसल यह मामला किसान आंदोलन के समय का है और इस दौरान रिहाना ने भारत सरकार के खिलाफ अपना एक ट्वीट जारी किया था जिस वजह से वह सुर्ख़ियों में आ गयी थी. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए डीटेल से जानते हैं आखिर क्या था मामला. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग

क्या था मामला?

आज जिस मामले की हम बात कर रहे हैं वह मामला साल 2020-2021 का है. इस दौरान पूरे भारत में किसान आंदोलन चल रहा था. इसी दौरान रिहाना ने भी किसान आंदोलन को देखते हुए एक ट्वीट जारी किया था जिसमें उन्होंने भारत सरकार पर उंगली उठायी थी. मामला देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि खुद विदेश मंत्रालय को इसे शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. आपकी जानकारी के लिए बता दें रिहाना ने अपने ट्वीट करते हुए सवाल किया था कि, किसान जो प्रोटेस्ट या फिर विरोध कर रहें हैं उसपर कोई बात क्यों नहीं कर रहा है. उनके इस ट्वीट के बाद पूरे भारत में उनकी काफी आलोचना की जाने लगी थी. मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ था भारत के विदेश मंत्रालय ने रिहाना को चेतावनी देते हुए एक बयान भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सेलेब्रिटीज इस तरह के गैर जिम्मेदार कमेंट करने से बचें और इसपर कमेंट करने से पहले किसान आंदोलन के बारे में पूरी तरह से जान लें.

Tweet
Rihanna: कभी भारत सरकार पर उठाये थे सवाल, आज देश की कर रही तारीफ, जानें पूरा मामला 3

कौन हैं रिहाना?

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें रिहाना एक बारबेडियन पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन हैं। साल 2005 में रिहाना ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम म्यूजिक ऑफ द सन रिलीज किया जो बिलबोर्ड 200 के चार्ट के टॉप टेन में पहुंचा था. इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के इंडिया में भी फैंस की कमी नहीं है. 2019 में फोब्र्स ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन बताया था.

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग में शामिल हुई रिहाना

यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि रिहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए जामनगर आयी थी. इस दौरान उन्होंने अपने परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लिया. यह परफॉरमेंस रिहाना का भारत में पहला लाइव परफॉरमेंस था. अपनी इस परफॉरमेंस के लिए रिहाना ने 8 से 9 मिलियन यूएस डॉलर्स चार्ज किया. इवेंट्स को अटेंड करने के बाद रिहाना आज सुबह अपने देश निकल गयी. अपने देश के लिए निकलते समय उन्होंने भारत भ्रमण की बात कही. उन्होंने कहा वह जल्द ही भारत वापस आएंगी.

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel