Loading election data...

Heat Stroke:भीषण गर्मी के बीच बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा, इन संकेतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

भीषण गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. अगर आपको सिरदर्द, थकान और कमजोरी महसूस हो, तो इन संकेतों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है.

By Devendra Kumar | May 29, 2024 8:17 PM
an image

Heat Stroke: देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. नई दिल्ली में पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया. यही हाल कमोबेश उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में है. इस भीषण गर्मी में शरीर को कई गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस बीच हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. बॉडी डिहाइट्रेट रहने से लू लगने की संभावना बढ़ जाती है. इसके चलते सिरदर्द, थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है. लू के लक्षणों की समय पर पहचान न कर पाने से शरीर को बुखार, उल्टी और दस्त का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जानिए हीट स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में.

बार-बार प्यास लगना

गर्मी का स्तर बढ़ने की वजह से शरीर से बार-बार पसीना निकलता है. इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. साथ ही शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है. ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी या अन्य तरल पदार्थों का सेवन नहीं करने से हीट स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है. इससे बार-बार लगने वाली प्यास का सामना करना पड़ता है.

सिर में तेज दर्द

Heat stroke

गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप और गरम हवाओं के बीच देर तक रहने से डिहाइड्रेशन को जोखिम बढ़ जाता है. शरीर में पानी की कमी होने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इससे ब्रेन में फ्लूइड की कमी से ऊतक संकुचित होने लगते हैं, जिससे तेज सिरदर्द की समस्या हो सकती है. ऐसे में सन एक्सपोजर सिरदर्द की समस्या को बढ़ा देता है. गर्मी में बाहर निकलने से पहले सिर को कवर करना न भूलें.

ब्लड प्रेशर में वृद्धि

जिन लोगों को अक्सर हाइ ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उन्हें गर्मी के मौसम में अपनी सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत अधिक पड़ती है. दरअसल, पानी का सही मात्रा में सेवन न करने से निर्जलीकरण की समस्या से जूझना पड़ता है. इससे खून गाढ़ा होने लगता है, जिससे रक्त को पंपिंग करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे हाइ ब्लड प्रेशर का जोखिम और अधिक बढ़ जाता है.

थकान और कमजोरी महसूस होना

पानी के अलावा हेल्दी फूड्स का सेवन न करने और मील स्किप करने से शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी बढ़ जाती है, जिससे कमजोर महसूस होने लगती है. चक्कर आना, थकान और बेहोशी महसूस होना शरीर में कमजोरी को दर्शाता है. ऐसे में शरीर की ठंडक को बनाये रखना जरूरी है.

मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना

थकान और प्यास के अलावा गर्मी में अक्सर हीट कैंप्स का भी सामना करना पड़ता है. बार-बार होने वाली स्वैटिंग से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स इंबैलेंस बढ़ने लगता है. इससे मसल्स में स्टिफनेस बढ़ जाती है, जो हीट कैंप्स को बढ़ा देता है. ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखें.

Also Read :Best Summer Foods: शरीर की गर्मी शांत करने के लिए खाएं ये 5 चीजें

Exit mobile version