12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Roasted Gram: 2 मिनट में दो चीजों से घर पर तैयार करें भुना चना, जानें इसके खाने के फायदे

Roasted Gram: हम स्नैक्स के रूप में चने को बहुत पंसद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके खाने और बनाने का सही तरीका क्या है. इस लेख में जानें की मार्केट जैसा भूटा हुआ भूना चना को घर में कैसे बनाया जाएं

Roasted Gram: चना सेहत के लिए बहुत ही फायमेंद साबित हुआ है. कई लोग इसे कई तरीके से खाना पंसद करते हैं. चना के कई रेसेपी भी है. कुछ लोग कच्चा चना खाना पसंद करते हैं तो कुछ भुना हुआ चना खाते हैं. कई जगहों पर काले तने की सब्जी भी बड़े मजे से खाते हैं. इसके दाल के हलवे, और कचौड़ी, दाल और भी कई व्यंजनों को बनाने में चना का इस्तेमाल किया जाता है. हम स्नैक्स के रूप में चने को बहुत पंसद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके खाने और बनाने का सही तरीका क्या है. इस लेख में जानें की मार्केट जैसा भूटा हुआ भुना चना को घर में कैसे बनाया जाएं, साथ ही इसके फायदे के बारे में भी बात करेंगे. तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं-

घर पर कैसे बनाएं भुना चना

New Project 2024 07 21T151138.017
Roasted gram: 2 मिनट में दो चीजों से घर पर तैयार करें भुना चना, जानें इसके खाने के फायदे 3


सामग्री

  • 1 कप काला चना
  • 2 कप नमक (चना तलने के लिए)

विधि


मोटे तले की कड़ाही लें, उसे तेज आंच पर गर्म कर लें, उसमें नमक डालें, और नमक को तब तक गर्म होने दें, जबतक की नमक का रंग भूरा न हो जाएं. उसके बाद उसमें चना डालें और, उसे नमक में रोस्ट करें. चना गर्म होकर खुद ही फूटने लगेगा. उसे छलनी से छान लें, और अब आपका चना भुन गया है, इसे थोड़ा ठंडा कर लें, और फिर अपने परिवार के साथ भुने चना का आनंद ले सकते हैं.

New Project 2024 07 21T151309.290
Roasted gram: 2 मिनट में दो चीजों से घर पर तैयार करें भुना चना, जानें इसके खाने के फायदे 4

भूना चना खाने के क्या हैं फायदे

  • अगर आप रोजाना एक मुट्ठी भुना चना सुबह नाश्ते में लेते हैं तो आप अंदर से मजबूत रहेंगे.
  • भुने हुए चने में प्रोटीन और फाइबर पाए जाते हैं जो पेट भरा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी. इससे वजन तेजी से कम किया जा सकता है.
  • भुने हुए चने में कैल्शियम, फॉस्फेट और मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी है.
  • भुने चने में पोटेशियम, फाइबर और मैग्नीशियम सबसे अधिक पाया जाता है जो दिल के लिए सबसे जरूरी है.
  • भुना हुआ चना का सेवन करने से आपका पाचन मजबूत रहेगा. खासकर कब्ज के मरीजों के लिए भुना चना का सेवन बेहद लाभाकरी है.
  • भुने हुए चने का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है. क्योंकि भुना चना ग्लूकोज सोख लेता है जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है.

बच्चों के नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें