Loading election data...

Happy Rose Day: आज अपने पार्टनर को गुलाब देने से पहले जान लें, कौन से रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है ?

Happy Rose Day 2022: वैलेंटाइन वीक 2022 की शुरुआत हो चुकी है. आज रोज डे है. अपने प्यार का इजहार करने के लिए कई बार हमारे पास शब्द कम पड़ते हैं. ऐसे उलझन भरे समय में सिर्फ एक गुलाब के माध्यम से आप अपने दिल की पूरी बात जाहिर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 6:55 AM

Happy Rose Day 2022: आज रोज डे है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. कई बार जिससे हम प्यार करते हैं उन्हें अपने दिल की बात बताने के लिए हमारे पास शब्द कम पड़ जाते हैं. ऐसे में एक गुलाब वह सबकुछ बिना कहे बयां कर देता है जो आप कहना चाहते हैं. प्यार के इजहार के लिए सबसे बेहतरीन मौके वाला सप्ताह वैलेंटाइन वीक शुरू होने ही वाला है. यह 14 फरवरी तक चलेगा. इसमें हर हर दिन एक खास महत्व रखता है. इस वीक में सबसे पहला दिन आता है रोज डे ( Rose Day ) का. इस दिन जिन्हें आप पसंद करते हैं उन्हें एक गुलाब देकर उनके सामने अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं. लेकिन गुलाब लेते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी होती है क्योंकि अलग-अलग रंगों के गुलाब अलग-अलग भावनाएं व्यक्त करते हैं. जानें आपको अपने प्यार के इजहार के लिए आज किस रंग के गुलाब अपने पार्टनर को देने चाहिए. किस रंग का गुलाब क्या संदेश देता है आगे पढ़ें…

लाल गुलाब (Red Rose) – लाल गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड होती है. यह गुलाब प्यार, जुनून और खूबसूरती का प्रतीक है. हम जिससे प्यार करते हैं या किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसे लाल गुलाब दे सकते है. इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रेमी युगल इस दिन लाल रंग का गुलाब देकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं.

पिंक गुलाब (Pink Rose) – अगर आप किसी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं तो इस रंग का गुलाब आपके लिए खास है. गुलाबी रंग किसी खास के साथ आपके रिश्ते के महत्व को भी दर्शाता है.

पीला गुलाब (Yellow Rose) – इस रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है. अगर आपके लिए आपका कोई दोस्त बेहद खास है तो आप इस रंग के गुलाब देकर उनसे रिश्ते के महत्व को जाहिर कर सकते हैं. अगर आप इन्हें रोज डे पर विश करना चाहते हैं तो इस रंग का गुलाब दे सकते हैं.

ऑरेंज गुलाब (Orange Rose) – अगर किसी दोस्त में ही आप अपना प्रेमी भी देखते हैं तो इस रंग का गुलाब आपके लिए बिल्कुल सही है. इस रंग के गुलाब से आप अपने दोस्त से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

सफेद गुलाब (White Rose) – यह गुलाब शांति का प्रतीक है. अगर आपका किसी से बड़ा झगड़ा हुआ है और उसके साथ आप खास जुड़ाव महसूस करते हैं लंबे समय से उससे बात करने की कोशिश में हैं तो यह गुलाब आपका काम आसान कर सकता है. यह गुलाब आपके रिश्ते को दोबारा पहले जैसा कर सकता है.

नीला गुलाब (Blue Rose): यह गुलाब बहुत मुश्किल से मिलता है और यह साधारण लोगों के लिए है भी नहीं. अगर किसी व्यक्ति को आप अपने जीवन में बेहद खास स्थान देते हैं तो आप इस रंग का गुलाब देकर उनके महत्व को जाहिर कर सकते हैं.

काला गुलाब ( Black Rose ) – हालांकि यह प्यार का महीना है लेकिन जब हम हर रंग के गुलाब का अर्थ समझ रहे हैं तो यहां काले रंग के गुलाब का अर्थ भी जानना जरूरी है. यह गुलाब आपकी दुश्मनी को दर्शाता है इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अवॉइड करें.

पीला-लाल गुलाब (Yellow-Red Rose): सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप दो अलग- अलग रंग गुलाब एक साथ मिलाकर देते हैं तो उसके भी अलग मायने हैं. अगर आप पीला औऱ लाल रंग का गुलाब साथ देते हैं तो आप उस व्यक्ति को और जानना चाहते हैं उनके साथ दोस्ती से ज्यादा रिश्ता कायम करना चाहते हैं.

सफेद-लाल गुलाब (White-Red Rose): यह दोनों रंग का गुलाब अगर आप किसी को देते हैं तो यह जाहिर करता है कि वह व्यक्ति आपके लिए खास है. यह रिश्ते को और मजबूत करता है.

Next Article

Exit mobile version