Rose Day 2025 Gift Ideas: रोज डे पर अपने पार्टनर को करें सप्राइज, ये गिफ्ट्स दे कर

Rose Day 2025 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल दे कर अपनी भावना को व्यक्त करते हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट्स दे सकते हैं.

By Sweta Vaidya | February 5, 2025 2:10 PM
an image

Rose Day 2025 Gift Ideas: फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते से प्यार का हफ्ता शुरू हो जाता है. वैलेंटाइन डे पिछले कुछ समय पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है. इस वीक की शुरुआत में सबसे पहला दिन रोज डे का आता है. इस दिन लोग अपने मन की बात कहने के लिए गुलाब के फूल को अपने चाहने वालों को देते हैं. आप अपने पार्टनर को गुलाब फूल देने के अलावा कुछ गिफ्ट दे कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. आप भी अपने पार्टनर को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो आपके बजट में भी हो और आप अपने पार्टनर को रोज डे पर दे सकते हैं.

हार्ट शेप गिफ्ट बॉक्स

रोज डे को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को हार्ट शेप का गिफ्ट बॉक्स दे सकते हैं. इस बॉक्स में छोटा सा टेडी बियर और कुछ गुलाब के फूलों को डाल सकते हैं. आप अपने पार्टनर के लिए एक प्यारा सा नोट भी इस बॉक्स में डाल सकते हैं.

वैलेंटाइन वीक स जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Valentines Week 2025 : प्रेमियों के ये 7 दिन, जिसका हर एक दिन है खास, जानें

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Mini Outfit Ideas for girls: वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट हैं ये मिनी ड्रेस स्टाइल

प्रिजर्व्ड रोज

अपने पार्टनर को अगर कुछ खास देना चाहते हैं तो आप उन्हें प्रिजर्व किया हुआ रोज भेंट कर सकते हैं. इस रोज की यह  खासियत है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होता है. इस में गुलाब के फूल को अलग तरीकों से संरक्षित किया जाता है जिसके कारण 2-3 वर्षों तक ये नया ही नजर आता है.

ब्रेसलेट

इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट जिसमें आपका और उनका नाम हो गिफ्ट करके सरप्राइज कर सकते हैं.

कैंडल्स

रोज डे पर गुलाब के अलावा कैंडल्स को भी गिफ्ट में दे सकते हैं. आप इस दिन को और यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर को रोज सेंटेड कैंडल गिफ्ट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Propose Day Idea : प्रोपोज डे के दिन कहें ये 5 यूनिक अंदाज में पार्टनर से अपने दिल की बात

Exit mobile version