22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rose Day Shayari : रोज डे पर अपने स्पेशल लोगों को भेजे दिल से भेजे दिल तक पहुंचने वाली शायरी

Rose Day Shayari : रोज डे पर शायरी के जरिए आप अपने प्यार और भावनाओं को अपने चाहने वालों के दिल तक पहुंचा सकते हैं जिससे उनका दिल खुशी से भर जाएगा.

Rose Day Shayari : फरवरी को प्यार करने वाला महीना कहा जाता है. ऐसे में कल रोज डे है जिसे प्यार करने वालों के लिये काफी खास दिन माना जाता है.यह दिन अपनों को यह एहसास दिलाने के लिए होता कि वे आपकी जिंदगी में कितने खास हैं.अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो एक दिल छूने वाली शायरी भेज सकते हैं. जो आपके रिश्ते में नयापन लाएगी. इस रोज डे पर शायरी के जरिए आप अपने प्यार और भावनाओं को अपने चाहने वालों के दिल तक पहुंचा सकते हैं जिससे उनका दिल खुशी से भर जाएगा.

तेरी मासूम हंसी गुलाब से प्यारी,

तेरी बातें मोहब्बत की सवारी

रोज डे पर तुझे गुलाब भेज रहा हूं

दिल का हाल बयां कर रहा हूं.

हैप्पी रोज डे

गुलाब जैसा नाजुक एहसास हो तुम,

खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम

रोज़ डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,

क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम.

हैप्पी रोज डे

Also Read : Happy Rose day Live wishes: रोज डे पर हर गुलाब बोले इश्क की कहानी, अपनों को भेजे कुछ ऐसे ही खास संदेश

गुलाब की खुशबू से महक उठे दिल का हर कोना,

तुम्हें मेरी ये शायरी सुनाकर रोज डे मनाऊं मैं

हैप्पी रोज डे

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम.

हैप्पी रोज डे

प्यार की पंखुड़ियों से बंधा, गुलाब प्यारा है,
लाए समेट जिसमें हम आपके लिए दिल हमारा है.

रोज डे पर लाया हूं गुलाब तेरे नाम का,

दिल की हर धड़कन तेरे इश्क का एलान करे

हैप्पी रोज डे

Also Read : Rose Day Rose Color: गुलाब के रंगों के रहस्यों को जानें और अपने प्यार को बनाएं खास

ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम प्यार के समंदर में डूबना चाहते है..

हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते हैं,

प्यार के गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं.

हैप्पी रोज डे 

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए.
हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए.

हैप्पी रोज डे 

Also Read : Rose Day Gifts For Partner : रोज डे पर सिर्फ गुलाब न दें, ऐसे करें पार्टनर को इंप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें