12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10000 लीटर कोका कोला का विस्फोट कभी देखा है आपने! इस यूट्यूबर ने बनाया वीडियो

आप भी कोल्ड ड्रिंक्स के शौकीन होंगे. आपसे भी जल्दबाजी में कोल्ड ड्रिंक बोतल के बाहर तेज आवाज़ के साथ निकला होगा. ऐसा भी हो सकता है आपने दोस्तों पर कोल्ड ड्रिंक उड़ेला होगा. क्या होगा जब 10 हजार लीटर कोका कोला का विस्फोट हो? बेकिंग सोडा और कोका कोला को मिलाकर मिनी विस्फोटक बनाया जा सकता है. इस वीडियो में भी ऐसा ही किया गया है. रूसी यूट्यूबर ने सब कुछ वीडियो में कैद किया है. वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक यूट्यूबर मैक्सिम मोनाखोव ने कोका कोला को ज्वालामुखी में तब्दील कर दिया. उन्होंने एक वीडियो में 10 हजार लीटर कोका-कोला में बेकिंग सोडा मिलाया. उसके बाद जो हुआ वो इंटरनेट सनसनी बन चुका है. सोशल मीडिया पर मैक्सिम मोनाखोव का वीडियो वायरल हो रहा है.

आप भी कोल्ड ड्रिंक्स के शौकीन होंगे. आपसे भी जल्दबाजी में कोल्ड ड्रिंक बोतल के बाहर तेज आवाज़ के साथ निकला होगा. ऐसा भी हो सकता है आपने दोस्तों पर कोल्ड ड्रिंक उड़ेला होगा. क्या होगा जब 10 हजार लीटर कोका-कोला का विस्फोट हो? बेकिंग सोडा और कोका कोला को मिलाकर शानदार नजारे को कैमरे में कैद किया गया. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

रूसी यूट्यूबर मोनाखोव का कमाल

दरअसल, रूसी यूट्यूबर ने एक वीडियो बनाया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक रूसी यूट्यूबर मैक्सिम मोनाखोव ने कोका-कोला को ज्वालामुखी में तब्दील कर दिया. उन्होंने एक वीडियो में 10 हजार लीटर कोका-कोला में बेकिंग सोडा मिलाया. उसके बाद जो हुआ वो इंटरनेट सनसनी बन चुका है. सोशल मीडिया पर मैक्सिम मोनाखोव का वीडियो वायरल हो रहा है.

यूट्यूब पर वायरल हो गया वीडियो

अपनी टीम की मदद से मोनाखोव ने खाली मैदान में एक विशाल गीजर स्थापित किया. करीब 20 मिनट के वीडियो में मोनाखोव और उनकी टीम की तमाम तैयारियों के साथ कोका-कोला के ज्वालामुखी बनने के नजारे को देखा जा सकता है. वीडियो में मैक्सिम ने बताया है कि इस प्रयोग के लिए उन्होंने करीब सात लाख रुपये खर्च किए हैं. मैक्सिम ने अपनी टीम के साथ मिलकर गीजर में सोडा भरा. इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो इंटरनेट पर वायरल होता जा रहा है.

वीडियो को मिले 8 मिलियन व्यूज 

मैक्सिम के वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं. अभी तक वीडियो को करीब 8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, एक मिलियन (दस लाख) से ज्यादा लाइक और एक लाख से ज्यादा कमेंट्स भी हैं. कई यूजर्स मैक्सिम के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें दूसरी तरह के प्रयोग करने की सलाह भी दे रहे हैं. बता दें मैक्सिम अजीबो-गरीब प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. यूट्यूब पर उनके हर वीडियो को काफी लाइक भी किया जाता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें