Sadhguru: घोर निराशा में आशा की किरण बनेगी सद्गुरु की ये बातें, जीवन जीने का बदल जाएगा तरीका
Sadhguru: सद्गुरु जग्गी वासुदेव लोगों को ध्यान साधना के साथ जीवन जीने के तरीके भी सिखाते हैं. उनके विचार घोर निराशा में जी रहे लोगों को खुशहाल जिंदगी जीने की राह दिखाती है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Sadhguru-1024x683.jpg)
Sadhguru: सद्गुरु जग्गी वासुदेव आध्यात्मिक गुरु के साथ ईशा फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं. आज वह किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. आध्यात्म से जुड़े लोगों के अलावा अमूमन हर व्यक्ति उन्हें जानता है. वह लोगों को ध्यान साधना के साथ जीवन जीने के तरीके भी सिखाते हैं. उनके विचार घोर निराशा में जी रहे लोगों को खुशहाल जिंदगी जीने की राह दिखाती है. ऐसे में जो भी व्यक्ति उनके विचारों को अपनाता है, तो उसके जीवन जीने का तरीका बदल जाएगा.
खुद को बनाए शानदार व्यक्ति
सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं कि किसी शानदार व्यक्ति से मिलने की चाह नहीं रखनी चाहिए. आपको खुद शानदार व्यक्ति बनने की कोशिश करनी चाहिए, जो आप दूसरों से होने की उम्मीद कर रहे हैं.
वर्तमान में रहना चाहिए मौजूद
सद्गुरु जग्गी वासुदेव के अनुसार, व्यक्ति की याददाश्त और कल्पना में सिर्फ भविष्य और भूत ही रहता है. व्यक्ति को हमेशा उसी चीजों का अनुभव करना चाहिए, जो कि वर्तमान में मौजूद रहे.
इस तरह करें उन्नत
सद्गुरु कहते हैं कि सबसे अच्छी चीज जो आप अपने परिवार, बच्चे, आस-पास की दुनिया और समाज के लिए कर सकते हैं, वह सिर्फ खुद को उन्नत करना होता है.
पूरी क्षमता से करें काम
सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं जो व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता से काम करता है, वह सफलता को आसानी से हासिल कर सकता है. इसके अलावा, वह कहते हैं जो व्यक्ति जितनी ज्यादा पहचान जोड़ता है, वह खुद से उतना ही दूर होता जाता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.